यह हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए कई मायनों में खास रहा। मुख्य सूचकांकों के मुकाबले दूसरे सूचकांकों का प्रदर्शन कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और लार्जकैप इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुए, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 623 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 82,133.12 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 90.5 फीसदी यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,768 पर क्लोज हुआ।
बीएसई आईटी इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा
अलग-अलग सेक्टर के सूचकांकों की बात करें तो BSE IT इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 1.7 फीसदी चढ़ा। BSE Realty Index में 0.6 फीसदी तेजी दिखी। दूसरी तरफ BSE Energy Index और BSE FMCG Index में से दोनों में 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट आई। BSE Oil & Gas Index करीब 1 फीसदी तक फिसला।
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2880 करोड़ की खरीदारी की
इस हफ्ते विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 226.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,880.02 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। अगर पूरे दिसंबर की बात करें तो FIIs अब तक 11,706.89 करोड़ रुपये के स्टॉक्स खरीद चुके हैं, जबकि DIis 4,672.49 करोड़ रुपये के स्टॉक्स खरीद चुके हैं।
वीकली आधार पर सेसेंसेक्स-निफ्टी की पॉजिटिव क्लोजिंग
कोटक सिक्योरिटीज के वीपी अमोल अठावले ने कहा कहा कि इस हफ्ते मुख्य सूचकांकों में काफी उतारचढ़ाव दिखा। वीकली आधार पर निफ्टी 0.37 फीसदी चढ़ा, जबकि सेंसेक्स में 423 अंक की मजबूती आई। अगर सेक्टर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा गिरावट मिडिया इंडेक्स में आई। यह करीब 6 फीसदी टूट गया। कैपिटल मार्केट और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई।
इन स्मॉलकैप स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी
BSE Small-Cap Index में हल्की गिरावट आई। लेकिन, कई स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिखी। इनमें Centum Electronics, Sunflag Iron and Steel Company, Gokaldas Exports, Greaves Cotton, Kitex Garments, Gujarat Industries Power, Indo Count Industries, Varroc Engineering और Vidhi Specialty Food Ingredients शामिल थे। इनमें 14-36 फीसदी तक की मजबूती दिखी। Abans Holdings, EKI Energy Services, Neuland Laboratories, Sapphire Foods India, Jana Small Finance Bank, Gopal Snacks के स्टॉक्स में 10-14 फीसदी की कमजोरी आई।
अगले निफ्टी 25000 पार कर सकता है
मिराए एसेट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतीन गेडिया ने कहा कि Nifty ने वीकली चार्ट पर इनसाइड बार कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है। इसलिए अगले हफ्ते 24,858-24009 के पिछले कैंडल पर नजर बनाए रखना जरूरी है। अगले हफ्ते हमें निफ्टी के 25,125 की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 24,420-24,400 पर सपोर्ट उपलब्ध हो सकता है।