जोमैटो की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।
वहीं एक दिन पहले जोमैटो की राइवल जेप्टो ने जेप्टो कैफे अनवील किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी बिस्ट्रो गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। भविष्य में इसे एपल ऐप स्टोर पर भी लाने का प्लान है।
यह जोमैटो का इंस्टेंट फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में इस तरह का दूसरा प्रयास है। रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले जोमैटो ने जोमैटो इंस्टेंट लॉन्च किया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था।
ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर को गूगल प्ले स्टोर पर बिस्ट्रो लॉन्च किया था
जोमैटो की क्विक-कॉमर्स ग्रोसरी सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर 2024 को गूगल प्ले स्टोर पर अपना नया ऐप बिस्ट्रो लॉन्च किया। ऐप को सिर्फ 10 मिनट में स्नैक्स, मील और बेवरेजेस डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जोमैटो का यह ऐप इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी के स्विगी बोल्ट और जेप्टो के जेप्टो कैफे के बाद आया है। अभी ये सभी ऐप प्रॉपर मील्स नहीं सेल करती हैं, बल्कि रेडीमेड फूड आइटम्स और स्नैक्स जैसे समोसे, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्री और अन्य सामान बेचती हैं।
फूड डिलीवरी मार्केट 2024 में ₹3.71 लाख करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करेगा
डेटा और बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म स्टैटिस्टा के अनुसार, भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट से 2024 में 43.78 बिलियन डॉलर यानी 3.71 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद है। यह 2024 से 2029 तक 15.61% की एनुअल रेट से बढ़ने का अनुमान है, जिससे 2029 तक मार्केट साइज 90.43 बिलियन डॉलर यानी 7.66 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा।
ग्रोसरी डिलीवरी सेक्टर में भारत में ग्रोथ देखने की उम्मीद है। 2025 में इस सेक्टर के रेवेन्यू में 30.7% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर के लिए मार्केट साइज 2024 के आखिरी तक 30.65 बिलियन डॉलर यानी 2.59 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
ये खबर भी पढ़ें…
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा: 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा
फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था