बाजार में आज गिरावट जरूर है लेकिन मॉर्गन स्टैनली और जैफरीज जैसे दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज का भारत को लेकर बुलिश नजरिया कायम है। दोनों ने अगले साल के लिए अपना आउटलुक और स्ट्रैटेजी पेश किया है। पहले मॉर्गन स्टैनली की बात करते हैं। 2025 के लिए मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि बाजार में अभी तेजी बाकी है। काफी दौड़ चुके बुल मार्केट में अभी तेजी की और गुंजाइश है। मौजूदा बुल मार्केट 2003-2008 वाले बुल मार्केट से अवधि में बड़ा निकला है। लेकिन 2003-2008 के मुकाबले मौजूदा बुल मार्केट में रिटर्न एक तिहाई ही है। नतीजों की साइकिल अभी आधे रास्ते पर है। वैल्युएशन सस्ते हैं।
मॉर्गन स्टैनली: और क्यों चलेगा बाजार?
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि प्राइवेट निवेश साइकिल नतीजों में और जान डाल सकता है। देश में घरेलू निवेश जल्द कम होने वाले नहीं हैं। अधिक FTAs और रुपये में ट्रेड कुछ और बड़े पॉजिटिव हैं। देश में प्रति व्यक्ति एनर्जी खपत आगे बढ़ने वाली है। नतीजे और वैल्युएशन दोनों में आगे बढ़त की उम्मीद दिख रही है।
मॉर्गन स्टैनली: कहां बुलिश, कहां बियरिश ?
मॉर्गन स्टैनली फाइनेंशियल, कंज्यूमर सिक्लिकल और इंडस्ट्रियल सिक्लिकल पर बुलिश नजरिया रखता है। वहीं,स्टैपल्स, हेल्थकेयर और यूटिलिटीज पर बियिश नजरिया रखता है।
जैफरीज: 2025 इंडिया स्ट्रैटेजी
जैफरीज ने भी अपनी 2025 इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि 2025 में निफ्टी में 26,600 का स्तर मुमकिन है। निफ्टी का एक साल का फॉरवर्ड P/E, 5 साल के औसत से ऊपर है। 2025 में अर्निंग ग्रोथ के हिसाब से 2025 में 10 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है। जैफरीज की सतर्कता भरे माहौल को देखते हुए लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह है।
जैफरीज का कहना है कि निवेश साइकिल पांचवे साल में है। ये 5 साल और चलेगी। हाउसिंग साइकिल अभी भी मजबूत है। हाउसिंग में इन्वेंट्री 14 साल के निचले स्तर पर है। पावर और इलेक्ट्रिफिकेशन में निजी कैपेक्स बढ़ रहा है। PLI से जुड़े सेक्टर में भी निजी कैपेक्स बढ़ रहा है। कैपेक्स में बढ़त से 2025 में 6.5-7 फीसदजी GDP ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगा।
किन सेक्टर पर जैफरीज ओवरवेट
जैफरीज ओवरवेट फाइनेंशियल, हेल्थकेयर,IT,पावर/यूटिलिटी,टेलीकॉम,रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर पर ओवरवेट है। वहीं, एनर्जी,मटेरियल्स,स्टेपल्स,इंडस्ट्रियल, डिस्क्रीशनरी (ऑटो को छोड़कर) पर अंडरवेट है।
जैफरीज ने 2025 की अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में आगे कहा है कि शेयर बाजार में घरेलू निवेश मजबूत हुआ है। बड़े करेक्शन के आने तक IPO/QIP/OFS आते रहेंगे। 2025 के लिए जैफरीज को निवेश के नजरिए से, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक,भारती एयरटेल,SBI, JSW एनर्जी,TVS मोटर, कोल इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज और सन फार्मा पसंद हैं।
डिस्क्लेमर : stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।