Bajel Projects Stock Price: बजाज ग्रुप की कंपनी बजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 13 दिसंबर को 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और शेयर 269.75 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे सोलापुर ट्रांसमिशन लिमिटेड से महाराष्ट्र में नए 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन के एस्टेबिलिशमेंट के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) वर्क को लेकर गुड्स और सर्विसेज की सप्लाई के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
कॉन्ट्रैक्ट में 400/220 KV सोलापुर PS (न्यू) के एस्टेबिलिशमेंट और दो 400 KV लाइन बेज के एस्टेबिलिशमेंट के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्शन, सिविल वर्क, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। बजेल प्रोजेक्ट्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 15 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है।
सोलापुर ट्रांसमिशन, टोरेंट पावर की प्रोजेक्ट SPV (स्पेशल पर्पस व्हीकल) कंपनी है। बजेल प्रोजेक्ट्स, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में एक दिग्गज कंपनी है। इसकी पावर ट्रांसमिशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में अच्छी मौजूदगी है। बजेल प्रोजेक्ट्स पहले EPC सेगमेंट के तहत बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का हिस्सा थी। कंपनी 4 बिजनेस वर्टिकल्स- पावर ट्रांसमिशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, मोनोपोल्स, इंटरनेशनल EPC के माध्यम से काम करती है।
साल 2024 में शेयर ने पैसा किया डबल
बजेल प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 3000 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, साल 2024 में शेयर अब तक 97 प्रतिशत चढ़ा है। एक महीने में इसमें 15 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 662.41 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.66 करोड़ रुपये रहा।
बजेल प्रोजेक्ट्स के क्लाइंट्स में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, टोरेंट पावर लिमिटेड, जाम्बिया इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोरेशन, केन्या पावर एंड लाइटिंग कंपनी, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं।