Indian Oil Shares: देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी पीएसयू इंडियन ऑयल के शेयरों में आज बिकवाली के माहौल में भी खरीदारी का रुझान दिख रहा है। हाल ही में एक ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस फिक्स किया और अब एक ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड की तो शेयर उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 141.90 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.47 फीसदी के उछाल के साथ 145.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
Indian Oil पर ब्रोकरेजेज क्यों हैं फिदा?
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडियन ऑयल की रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर बाय कर दी है। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस भी 165 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है। इसके कुछ ही एंटिक ने इसमें निवेश के लिए 246 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया था जो इसका सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। इसे कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 16 ने खरीदारी, 7 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है।
जेफरीज के मुताबिक इंडियन ऑयल रिफाइनिंग और मार्केटिंग वॉल्यूम के रेश्यो के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी है तो रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार का सबसे अधिक फायदा इसे मिलेगा और मांग में तेजी के चलते अगले साल 2025 में रिफाइनिंग की ग्रोथ अच्छी रहने वाली है। इसके अलावा शेयरों में इसकी गिरावट ने इसमें निवेश को आकर्षक बना दिया है। आज की तेजी के बावजूद फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह करीब 27 फीसदी डाउनसाइड है जो इसने फरवरी में छुआ था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
इंडियन ऑयल के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह 117.25 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब डेढ़ महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर पिछले महीने 8 फरवरी 2024 को 196.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।