Voltas Share Price: एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 8 मई को 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। मार्च 2024 तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजे अच्छे नहीं रहने से शेयर में बिकवाली का दबाव है। वोल्टास का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 22.75 प्रतिशत घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 143.23 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया था।
वोल्टास का शेयर 8 मई को सुबह बीएसई पर गिरावट के साथ 1281.40 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत तक नीचे आया और 1261.65 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 43100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,527.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,249.65 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।
मार्च 2024 तिमाही में कितनी आय
वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम 4,202.88 करोड़ रुपये रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,956.8 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की इसी अवधि के 2,761.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,044.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Voltas को FY24 में कितना मुनाफा
वोल्टास ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 248.11 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 136.22 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 12,481.21 करोड़ रुपये हो गई, जो सालभर पहले 9,498.77 करोड़ रुपये थी। वोल्टास के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।