Stock market : भारतीय बाजार में हल्की हलचल देखने को मिली। ये अमेरिकी रिटेल महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले ग्लोबल बाजारों में व्याप्त मिलीजुली भावनाओं का संकेत है। अमेरिकी मंहगाई के आकंड़े यूएस फेड नीति को प्रभावित कर सकते हैं। आज अमेरिकी डॉलर मजबूत दिख रहा है। जबकि बॉन्ड यील्ड में मामूली बढ़त देखने को मिली है। आज एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल्स समेत डिफेंसिव सेक्टरों में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा,चीन में प्रोत्साहन उपायों के बारे में बढ़ी उम्मीद के कारण मेटल सेक्टर में भी बढ़त देखने को मिली।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार जारी रहा और निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। हल्की बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार एक छोटे हाई लो रेंज (करीब 108 अंक) में चला गया और पूरे कारोबारी सत्र में इसी में बना रहा।
डेली चार्ट पर मामूली अपर शैडो के साथ एक छोटी पॉजिटिव कैंडल बनती दिखी। तकनीकी रूप से यह पैटर्न बाजार में रेंजबाउंड कार्रवाई जारी रहने का संकेत दे रहा है। निफ्टी डेली 10/20 पीरियड ईएमए से ऊपर बना रहा और हायर हाई और हायर लो जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार रहे।
निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड रेंज बाउंड बना हुआ है। अगर निफ्टी अगले 1-2 सेशन में 24700-24800 के ऊपरी रेंज को तोड़ने में विफल रहता है तो फिर हायर लोज से वापस उछाल आने से पहले थोड़ी गिरावट की संभावना नजर आ रही है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24500 के स्तर पर दिख रहा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में रहा और मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी पहले हाफ में चढ़ा लेकिन इसे 24,700 अंक के पास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा जिससे इसकी आगे की बढ़त सीमित हो गई। सेक्टरवार रुझान मिलेजुले रहे। एफएमसीजी,ऑटो और आईटी में मामूली बढ़त रही। जबकि, एनर्जीऔर बैंकिंग में मामूली गिरावट दिखी। स्मॉल-कैप इंडेक्स ने एक नया रिकॉर्ड हाई बनाया।
उम्मीद है कि बाजार में कंसोलीडेशन का दौर जल्द ही समाप्त हो जाएगा। निफ्टी के जल्द ही 24800 के रजिस्टेंस को पार करने की संभावना है। इस बार की रैली में बैंकिंग और आईटी क्षेत्रों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रेडरों के सलाह है कि वे क्वालिटी शेयरों में “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति बनाए रखें।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।