Stock market : 11 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 से ऊपर टिका रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 16.09 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 81,526.14 पर और निफ्टी 31.75 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 24,641.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2053 शेयरों में तेजी आई, 1772 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.3 फीसदी की तेजी आई। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 1 फीसी की गिरावट आई।
मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सकारात्मक रुख के साथ खुला और एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 32 अंक ऊपर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले चार कारोबारी सत्रों से निफ्टी 24500 – 24800 के सीमित दायरे में अटका हुआ है। हमें उम्मीद है कि सीमित दायरे की यह कार्रवाई जारी रहेगी। निफ्टी के 24750 से ऊपर जाने पर ही यह संकेत मिलेगा कि तेजी का अगला चरण फिर से शुरू हो गया है।
नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24500 पर अहम सपोर्ट है। लॉन्ग पोजीशन के लिए यह लेवल स्टॉपलॉस है। जहां तक डेरिवेटिव डेटा का सवाल है तो 24500 पुट और 24600 पुट ने मजबूत सपोर्ट बेस का संकेत देते हुए अच्छा ओपन इंटरेस्ट(OI) जोड़ा है। कॉल साइड पर हाइएस्ट बिल्ट अप 24700 पर दिख रहा है, उसके बाद 25000 पर सबसे ज्यादा बिल्ट अप है। निफ्टी वीकली पीसीआर (पुट कॉल रेशियो) 0.71 पर है, जो पिछले सत्र से अपरिवर्तित है और थोड़ी मंदी की भावना का संकेत दे रहा है। हालांकि,प्राइस एक्शन से बाजार के दायरे में रहने के संकेत मिल रहे हैं।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज का रेंजबाउंड सत्र 31.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,641.80 पर हरे निशान में बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो FMCG और ऑटो बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे। जबकि, PSU बैंक और मीडिया में सबसे अधिक गिरावट आई। मिड और स्मॉलकैप में 0.27 फीसदी और 0.38 फीसदी की बढ़त हुई। इन्होने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 24,550-24,690 के सीमित दायरे में घूम रहा है। इस दायरे के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने पर बाजार को दिशा मिलेगी।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।