Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 11 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई स्टॉक और सेक्टर्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डिमॉर्ट, PB फिनटेक, बजाज फाइनेंस, जेन टेक और VRL लॉजिस्टिक जैसे दिग्गज स्टॉक हैं। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट, फार्मा, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर को लेकर भी अपना आउटलुक जारी किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और उनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
1. एवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart)
गोल्डमैन सैक्स ने DMart की इस पैरेंट कंपनी वे शेयर को “बेचने” की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹3,425 कर दिया है, जो पहले ₹4,000 था। एनालिस्ट का मानना है कि कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति पर दबाव बढ़ रहा है और बाजार में बने रहने के लिए उसे कीमतों में अधिक छूट देनी पड़ रही है। इसके साथ ही, कंपनी की FY25, FY26 और FY27 की कमाई के अनुमानों को 4.2% से 6.2% तक घटाया गया है।
2. सीमेंट सेक्टर पर CLSA की राय
CLSA का कहना है कि तीसरी तिमाही में पैन इंडिया सीमेंट की कीमतें 3.5% बढ़ीं लेकिन पिछले साल की तुलना में 5% कम हैं। FY25 की दूसरी छमाही में कीमतों में 4% से अधिक के बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन इसके टिकाऊ होने की संभावना मार्च तक स्पष्ट होगी। CLSA ने Ultratech को प्राथमिकता दी है और सेक्टर की मांग में FY25 और FY26 के दौरान सुधार का अनुमान लगाया है।
3. पीबी फिनटेक (PB Fintech)
HSBC ने इस शेयर को “खरीदने” की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹2,550 तय किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बीमा मार्केटप्लेस का संचालन करती है और FY25-28 के दौरान इसका लाभ 66% CAGR की दर से बढ़ सकता है। HSBC को उम्मीद है कि FY28 तक कंपनी का EBITDA मार्जिन 19% तक पहुंच जाएगा।
4. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को “ओवरवेट” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹9,000 तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने कस्टमर बेस को मजबूत करने के लिए AI, ग्रीन फाइनेंस और अन्य नई तकनीकों को अपनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, AI के जरिए कंपनी अपने परिचालन और क्रेडिट लागत को कम करेगी और राजस्व में वृद्धि करेगी।
5. फार्मा सेक्टर पर HSBC की राय
HSBC ने कहा है कि 2025 फार्मा कंपनियों के लिए मजबूत साल साबित हो सकता है, खासकर Cipla, Sun Pharma और Torrent के लिए, जिन पर उसने “Buy” की सलाह दी है। अमेरिकी बाजार में नए लॉन्च और gRevlimid की गिरावट के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनियां प्रयासरत हैं।
6. ऑयल एंड गैस सेक्टर पर HSBC की राय
HSBC ने इस सेक्टर में GAIL, HPCL, BPCL और IOC के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश दी है, वहीं ONGC की रेटिंग इसने घटाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल लेवल पर तेल की कीमतें और रिफाइनिंग मार्जिन कमजोर रह सकते हैं। भारत की पेट्रोकेमिकल क्षमता में बढ़ोतरी के चलते यह देश ग्लोबल पेट्रोकेम उत्पादों के लिए एक प्रमुख हब बनेगा। Antique ने भी HPCL को प्राथमिकता देते हुए OMCs को निवेश के लिए आकर्षक बताया है।
7. ऑटो सेक्टर पर Jefferies की राय
जेफरीज ने Mahindra & Mahindra (M&M), TVS Motor और Eicher Motors को अपने पसंदीदा स्टॉक्स में शामिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, FY24-27 के दौरान TVS Motor का EPS 30% CAGR से बढ़ सकता है। M&M की 19% EPS वृद्धि के साथ FY26 तक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।
8. जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹2,400 तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आने वाले महीनों में नए ऑर्डर प्राप्त करने और एंटी-ड्रोन बिजनेस में अधिग्रहण के करीब है।
9. वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये तय किया है। कंपनी को अगले कुछ वर्षों में 12-13% की सालाना रेवन्यू ग्रोथ और 15-16% के मजबूत मार्जिन की उम्मीद है। Bengaluru में नए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश के बावजूद, कंपनी का कर्ज स्थिर रहने की संभावना है।
JM Financial ने BHEL के शेयर पर “खरीदने” की सिफारिश की है और इसके लिए 371 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। FY25 में कंपनी ने 10,400 MW के प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, FY24-27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA क्रमशः 30% और 103% की दर से बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।