Aadhar Housing Finance IPO: सस्ते घरों के लिए फाइनेंस मुहैया कराने वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 8 मई को खुल रहा है। एक दिन पहले यानि कि 7 मई को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 897.9 करोड़ रुपये जुटाए। मॉर्गन स्टेनली, स्टिचिंग डिपॉजिटरी एपीजी, डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड, क्लारस कैपिटल, न्यूबर्गर बर्मन एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, सीएलएसए ग्लोबल, ईस्ट ब्रिज कैपिटल, नेपियन लॉन्ग टर्म अपॉर्चुनिटीज फंड और अमुंडी फंड्स सहित कई प्रमुख संस्थागत निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए निवेश किया।
इसके अलावा एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया, व्हाइटओक कैपिटल, क्वांट म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, महिंद्रा मैनुलाइफ और एलआईसी म्यूचुअल फंड जैसी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने भी आधार हाउसिंग में एंकर बुक के जरिए निवेश किया।
एंकर बुक में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस सहित बीमा कंपनियों ने भी भाग लिया।
2.85 करोड़ शेयरों का आवंटन
आधार हाउसिंग फाइनेंस में प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन की भी हिस्सेदारी है। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 315 रुपये प्रति शेयर पर 2,85,04,761 इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है। कंपनी ने कहा कि 2.85 करोड़ इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से 1.01 करोड़ इक्विटी शेयर 11 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किए गए, जिन्होंने कुल 28 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO के लिए प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 47 शेयर है। कंपनी का इरादा 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO 10 मई को बंद होगा। इस दौरान 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ICICI Bank की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। BCP टोप्को Pte, ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहयोगी फर्मों की ओर से मैनेज की जाने वाला एक फंड्स है। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 47 शेयरों का है। इश्यू क्लोज होन के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 15 मई को हो सकती है।
Aadhar Housing Finance IPO का रिजर्व हिस्सा
आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। वहीं 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है, जबकि बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी 7 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे हैं। IPO ओपन होने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 315 रुपये से 70 रुपये या 22.22% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।