Uncategorized

Stocks to Watch: आज Raymond और Varroc Engineering समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

नई दिल्‍ली: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे। किसी ठोस संकेतक के अभाव में निवेशक बाजार से दूर रहे थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंक की नाममात्र बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर बंद हुआ था। सूचकांक स्थिर खुला और कारोबार के दौरान एक समय यह 217.88 अंक यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 81,726.34 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद के कारोबार में मुनाफावसूली से इसमें 325 अंक की गिरावट आई और यह नीचे में 81,508.46 अंक तक आया। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से बाजार नुकसान से उबरने में कामयाब रहा।इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही थी। यह 8.95 अंक यानी 0.04 फीसदी के नुकसान के साथ 24,610.05 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 108.35 अंक फिसल गया था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन लाभ में रहे थे। दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Raymond, Nippon Life AMC, Varroc Engineering, Triveni Engineering & Industries, Clean Science & Technology, JBM Auto और Intellect Design शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Life Insurance Corporation, Ceat, C.E. Info Systems, VIP Industries, Just Dial, Route Mobile और HEG के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Advertisement
अब stock market की news whatapps पर पाये सबसे पहले। अभी whatapps group से जुड़े। जुड़ने के लिये क्लिक करें।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,617.30  0.10%  
NIFTY BANK 
₹ 53,386.85  0.01%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,520.77  0.01%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,271.10  0.56%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,859.25  0.21%  
CIPLA LTD 
₹ 1,448.25  0.40%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.10  1.00%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 856.70  0.57%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,124.00  0.13%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,593.20  0.45%  
WIPRO LTD 
₹ 312.05  0.99%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,336.75  0.70%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 149.20  0.93%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 668.15  0.35%