Nippon AMC share price: निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 10 दिसंबर को 10 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.71 फीसदी की बढ़त के साथ 805.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 813 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 50,762 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 430.05 रुपये है।
Nippon AMC पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी में तेजी की उम्मीद जताई है और 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में आगे करीब 11 फीसदी की तेजी और आ सकती है। इसके अलावा, इनक्रेड और जेफरीज ने भी निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस तय किया है। निप्पॉन इंडिया एएमसी ने बेहतर फंड परफॉर्मेंस के कारण इक्विटी सेगमेंट में मजबूत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जो अप्रैल 2022 में 7 फीसदी से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 7.6 फीसदी हो गई है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार कंपनी अपनी पैरेंट कंपनी की मदद से बड़े ऑफशोर फंड लाने की भी योजना बना रही है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि पिछले दो सालों की तुलना में इक्विटी सेगमेंट पर यील्ड में मध्यम गति से गिरावट आएगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में यील्ड में 2.5 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आएगी और वित्त वर्ष 2026 और 2027 में प्रत्येक में 1 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आएगी।
निप्पॉन इंडिया लाइफ एएमसी का AUM, रेवेन्यू और कोर नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2024 – 2027 के दौरान क्रमशः 28%, 23% और 28% के CAGR से बढ़ने की संभावना है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 47% की वृद्धि दर्ज की, जिससे इसके शेयर की कीमत में 10% की वृद्धि हुई। कंपनी ने ₹8 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।
एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है, खास तौर पर एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद। इस पॉजिटिव सेंटीमेंट का NAM इंडिया सहित अन्य AMC पर भी असर पड़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।