IGL Q4 Results: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी बढ़ गया है. IGL देश की सबसे बड़ी सीएनजी की बिक्री करने वाली कंपनी है. तिमाही के दौरान गैस की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 382.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो एक साल पहले की समान अवधि में 329.75 करोड़ रुपये था.
FY24 में 21 फीसदी बढ़ा मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,445.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 21 फीसदी बढ़कर 1,748.08 करोड़ रुपये हो गया. जनवरी-मार्च में कारोबार मामूली रूप से घटकर 3,949.17 करोड़ रुपये रह गया, जो वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 4,042.57 करोड़ रुपये था.
250 फीसदी डिविडेंड का एलान
स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई फाइलिंग के मुताबिक, IGL ने निवेशकों के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये प्रति शेयर (250 फीसदी) डिविडेंड का एलान किया है.