नई दिल्ली: आज मंगलवार को मेन बोर्ड से प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट REIT का आईपीओ लिस्ट हो गया। इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को नुकसान दिया है। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 2.76% के नुकसान के साथ हुई। इसका आईपीओ प्राइस 1,0,50,000 रुपये था। इसकी लिस्टिंग 1,0,21,000 रुपये पर हुई। कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी कोई भाव नहीं मिला था।
इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 352.91 करोड़ रुपये है। कंपनी ने सारे फ्रेश शेयर जारी किए हैं। यह आईपीओ 2 दिसंबर को खुला था और 4 दिसंबर को बंद हो गया था। इसका प्राइस बैंड 10 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये प्रति यूनिट था। इसके एक लॉट में मात्र एक ही शेयर था। निवेशकों को एक ही लॉट बुक कराने की अनुमति थी। इसके लिए 1,050,000 रुपये निवेश करने पड़े थे।
कैसा मिला था रिस्पॉन्स?
प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के REIT आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। बोली के अंतिम दिन यह पूरी तरह भर गया था और कुल 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा पूरी तरह नहीं भर पाया था।
ग्रे मार्केट में स्थिति?
इस शेयर को ग्रे मार्केट में कुछ भी भाव नहीं मिला था। इस आईपीओ की घोषणा से लेकर लिस्टिंग तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) शून्य था
क्या करती है कंपनी?
प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एक सेबी-रजिस्टर्ड स्मॉल और मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। ट्रस्ट की पहली स्कीम प्रॉपशेयर प्लेटिना है। इसके स्ट्रक्चर के तहत REIT रेगुलेशन्स के अनुसार छह पूर्ण स्वामित्व वाली SPV हैं। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का ट्रस्टी एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड है।
कहां इस्तेमाल होगी आईपीओ से मिली रकम?
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्लेटिना SPV द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लेटिना एसेट के अधिग्रहण के लिए किया जाना प्रस्तावित है। वहीं बाकी रकम का इस्तेमाल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।