Gold Price Surge: सोने-चांदी में एक बार फिर से हलचल दिखाई देने लगी है. खासकर, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर मेटल्स की कीमतों में दिखा. मंगलवार (10 दिसंबर) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना थोड़ी सुस्त शुरुआत देखने के बाद अच्छी तेजी आई. वैसे सोना 229 रुपये की तेजी के साथ 77,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल 77,486 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 107 रुपये की तेजी के साथ 95,304 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, कल ये 95,197 रुपये पर बंद हुई थी.
सोने-चांदी में आई तेजी
MCX पर सोना ₹77,600 के पार निकल गया है. चांदी का भाव 95,200 के पार चला गया है. चांदी का भाव अभी 5 हफ्ते की ऊंचाई पर है. COMEX पर सोना $2,700 के करीब है. कल MCX पर सोना 1,000 से ज्यादा उछला था सोमवार को विदेशी बाजार में सोना करीब $40 बढ़ा था.
दरअसल, सोने में एक बार फिर से सेंट्रल बैंकों की खरीदारी बढ़ती दिख रही है. 6 महीने बाद चीन के सेंट्रल बैंक की सोने में खरीदारी देखने को मिली. नवंबर में चीन ने फिर से खरीदारी शुरू की. अक्टूबर में सेंट्रल बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा था. इस साल की सबसे ज्यादा खरीदारी अक्टूबर में आई. अक्टूबर में भारत ने 27 टन सोना खरीदा था. रुपये में कमजोरी का भी असर देखने को मिल रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच सकता है. साथ ही एक और कारण रेट कट पर अटकलें भी हैं. ऐसा मान रहे हैं कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक 0.25% दरें घटा सकता है.
सर्राफा बाजार में क्या है सोने-चांदी के भाव?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे पहले शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. शुक्रवार को यह 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.