Markets

Brokerage Radar: स्विगी, पेटीएम सहित इन 7 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 10 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जारी की है। इसमें स्विगी, डिवीज लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, HDFC लाइफ और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल है। वहीं HSBC ने आईटी कंपनियों के शेयरों लेकर अपनी राय जारी की है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर रिपोर्ट जारी की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज का इन शेयरों को लेकर क्या नजरिया है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. स्विगी (Swiggy)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 708 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास बड़ा और बढ़ता हुआ बाजार (TAM) है और इसे शुरुआती बढ़त का फायदा मिल रहा है। CLSA का मानना है कि Swiggy की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है और यह मुनाफे की ओर बढ़ रही है। FY24-27 के बीच भारत के क्विक कॉमर्स बाजार में 6 गुना बढ़ोतरी की संभावना है और Swiggy इस बढ़ोतरी की प्रमुख लाभार्थी होगी। कंपनी संभवतः जोमैटो से पीछे रहेगी, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह अंतर कीमत में पहले से है।

2. डिवीज लैब्स (Divi’s Labs)

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी Biosecure Act के पास होने में देरी हो सकती है, लेकिन कंपनी की लंबी अवधि की रणनीति मजबूत है। कंपनी के पास Contrast Media और GLP-1 जैसे उत्पादों के साथ एक मजबूत पाइपलाइन है। किसी भी कीमत में गिरावट को निवेश का अवसर माना जा सकता है।

3. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 4 सालों में अधिग्रहण की गई परियोजनाओं ने अधिग्रहण लागत और बिक्री को चौगुना करने के लिए 8 गुना रिटर्न दिया है। निकट भविष्य में, उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25 में 35% प्री-सेल्स ग्रोथ दर्ज करेगी और दूसरी छमाही की लॉन्चिंग मजबूत प्रदर्शन को और बेहतर बनाएंगे।

4. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life)

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 820 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्राहक प्राथमिकताओं में बदलाव और छोटे शहरों में व्यवसाय के विस्तार की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। कंपनी का लक्ष्य मध्यम से उच्च दोहरे अंकों की VNB CAGR ग्रोथ को बनाए रखना है।

5. पेटीएम (Paytm)

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 976 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है PayPay में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी मिल गई है। यह बिक्री कंपनी के लिए पॉजिटिव है और बैलेंस शीट को मजबूत करेगी।

6. IT सेक्टर पर HSBC की राय

ब्रोकरेज ने आईटी शेयरों में Infosys और LTIMindtree की रेटिंग बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दी है। वहीं विप्रो को होल्ड की रेटिंग दी है। इसके अलावा इसने TCS की रेटिंग घटाकर होल्ड और टेक महिंद्रा की रेटिंग घटाकर रेड्यूस कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 में IT इंडस्ट्री की ग्रोथ 6-7% तक बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें अमेरिकी बाजार से रिकवरी प्रमुख भूमिका निभाएगी।

7. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर Morgan Stanley की राय

ब्रोकरेज ने कहा प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में व्यक्तिगत APE की ग्रोथ 15% सालाना रही, जिसमें ICICI Prudential Life ने मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। वहीं HDFC Life और SBI Life का प्रदर्शन सुस्त रहा।

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Advertisement
अब stock market की news whatapps पर पाये सबसे पहले। अभी whatapps group से जुड़े। जुड़ने के लिये क्लिक करें।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,548.70  0.38%  
NIFTY BANK 
₹ 53,216.45  0.33%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,289.96  0.29%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,262.90  1.20%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,859.25  0.21%  
CIPLA LTD 
₹ 1,445.40  0.60%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 786.35  1.60%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 853.70  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,125.80  0.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,610.55  1.55%  
WIPRO LTD 
₹ 309.10  0.03%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,329.25  0.13%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 150.78  0.12%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 668.70  0.27%