Titagarh Rail shares: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन जब शेयर बाजार में हाहाकार मचा था तब रेलवे से जुड़ी कंपनी- टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 8.64 प्रतिशत बढ़कर 1,124.10 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1084.20 रुपये थी, जो पिछले बंद के मुकाबले 4.78% की बढ़ोतरी को दिखाता है।
यह शेयर पिछले एक साल में 224.05 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि, अब भी यह शेयर 52 वीक हाई 1,249 रुपये से 11 प्रतिशत नीचे है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में 20 जनवरी को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ज्यादातर एक्सपर्ट टीटागढ़ के शेयर पर पॉजिटिव हैं। हालांकि, एक विश्लेषक ने मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करने की सलाह दी है। प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा कि शेयर पर हमारा नजरिया सकारात्मक है। इसमें 1,220-1,250 रुपये का स्तर देखने की संभावना है। समर्थन 989 रुपये पर होगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि डेली चार्ट पर शेयर मजबूत दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में यह 1,280 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस 1,080 रुपये पर रखने की सलाह दी जाती है।
एक महीने की ट्रेडिंग रेंज
इसके अलावा आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर को समर्थन 1,030 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 1,125 रुपये पर होगा। एक महीने के लिए अनुमानित ट्रेडिंग रेंज 1,000 रुपये से 1,225 रुपये के बीच होगी। इसी तरह, टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा कि टीटागढ़ रेल के शेयर में तेजी है, लेकिन डेली चार्ट पर 1,125 रुपये के अगले प्रतिरोध के साथ बहुत अधिक खरीदारी भी है। निवेशकों को मुनाफावसूली जारी रखनी चाहिए क्योंकि शॉर्ट टर्म में शेयर 910 रुपये पर आ सकता है।
बता दें कि टीटागढ़ रेल को पहले टीटागढ़ वैगन्स के नाम से जाना जाता था। इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है।