BSE का शेयर रोज नए कीर्तिमान जरूर बना रहा है लेकिन नवंबर में कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में इसका टर्नओवर घटा है। सेबी के नए नियमों के बाद टर्नओवर में गिरावट देखी गई है। इसपर Haitong का नोट सामने आया है। F&O टर्नओवर कितना घटा है। इस पर नजर डालें तो BSE के टर्नओवर में महीने दर महीने आधार पर 11 फीसदी और NSE के टर्नओवर में महीने दर महीने आधार पर 16 फीसदी की गिरावट हुई है। नवंबर में कैश सेगमेंट के टर्नओवर में लगातार पांचवें महीने गिरावट देखने को मिली है।
BSE और NSE दोनों का मिलाकर कैश में टर्नओवर महीने दर महीने आधार पर 6 फीसदी घटा है। कैश में टर्नओवर अक्टूबर के 1.14 लाख करोड़ रुपए से घटकर नवंबर में 1.07 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। जून 2024 में कैश में टर्नओवर का शिखर बना था।
BSE की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 70.65 रुपए यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 5467.10 रुपए पर बंद हुआ है। इसकी ओपनिंग 5,377 रुपए पर हुई थी। वहीं, कल की क्लोजिंग 5,396.45 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,086,396 शेयर और मार्केट कैप 74,011 करोड़ रुपए है। आज का इसका दिन का हाई 5,607.95 रुपए और दिन का लो 5,309.90 रुपए रहा।
बीएसई का स्टॉक 1 हफ्ते में 19.79 फीसदी और 1 महीने में 16.47 फीसदी भागा है। तीन महीने में ये शेयर 92.86 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक इस शेयर ने 146.13 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 126.13 फीसदी और 3 साल में 701.37 फीसदी रिटर्न दिया है।
इस स्टॉक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में हाल के दिनों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के शेयर के ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल का श्रेय दिसंबर सीरीज से शुरू होने वाले फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में इसकी एंट्री को भी दिया जा सकता है। दिसंबर एफएंडओ सीरीज की शुरुआत के बाद से, शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।