फाइनेंस सेक्टर की कंपनी एंजेल वन (Angel One) के शेयर 09 दिसंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। स्टॉक का डे हाई 3,503.15 रुपये पर है जबकि डे लो 3,287.35 रुपये पर है। स्टॉक में आई आज की तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केटकैप 31,325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज यह शेयर 3,295.00 रुपये पर खुला था । फिलहाल 11.35 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 175.20 रुपये यानी 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3468 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
कहां तक जा सकते हैं भाव
ऐसे में अब स्टॉक में आगे क्या रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि टेक्निकल स्टॉक में काफी मजबूती देखने को मिल रही है। टेक्निकल चार्ट के लिहाज से स्टॉक में डेली और वीकली चार्ट पर राउडिंग इंफोर्मेशन बन रहा है । स्टॉक एक राइजिंग सपोर्ट ट्रेडलाइन के साथ डेली हायर हाईस और हायर लो बना रहा है।
चंदन ने आगे कहा कि शेयर में 3300 रुपये के स्तर पर अहम सपोर्ट है। जब तक स्टॉक अपने 3300 रुपये के अहम सपोर्ट को होल्ड करने में बरकरार रहता है तब तक इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा स्ट्रॉक में 3300 रुपये के सपोर्ट के ऊपर किसी भी स्विंग पर इंट्राडे में खरीदारी की जा सकती है। ये शेयर आगे 3738 रुपये से 4000 रुपये के टारगेट के लिए तैयार हो रहा है।
कैसे रहे नवंबर अपेडट के आंकड़े
बता दें कि 06 दिसंबर को कंपनी ने नवंबर अपडेट जारी किए थे जिसमें महीने दर महीने आधार पर कंपनी का क्लाइंट बेस 2% बढ़कर 2.9 करोड़ रहा जबकि इसमें सालाना आधार पर 56 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं साल-दर-साल आधार पर कंपनी की ऑर्डर संख्या 22.2% बढ़ी है जबकि महीने दर महीने आधार पर इसमें 23.5% की गिरावट देखने को मिली। महीने दर महीने आधार पर कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण 15% रहा जबकि सालाना आधार पर 12 फीसदी घटा है।
कैसे ही स्टॉक की परफ़ॉर्मेंस
1 हफ्ते में स्टॉक ने 18.18 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि 1 महीने में यह 21.85 फीसदी चढ़ा है। वहीं 3 महीने में शेयर में 41.54 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 0.40 फीसदी गिरावट रही। लेकिन 3 सालों में शेयर ने 207.12 फीसदी की दमदार रैली दिखाई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,896.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 2,025.00 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।