प्राइमरी मार्केट एक शानदार IPO सीजन के लिए तैयार है। दिसंबर और अगले साल जनवरी की शुरुआत में 16 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही हैं। आने वाले IPO में बड़े और SME दोनों तरह के इश्यू शामिल हैं। कंपनियों में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक जैसे नाम शामिल हैं। इन IPOs का लक्ष्य प्राइमरी मार्केट से कुल मिलाकर 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना है।
मेनबोर्ड सेगमेंट में आने वाले IPO
LG Electronics India: दक्षिण कोरिया की LG Electronics Inc अपनी इंडियन यूनिट को लिस्ट कराना चाहती है। कंपनी ने LG Electronics India के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है।
Vishal Mega Mart: कंपनी का 8,000 करोड़ रुपये का IPO 11 दिसंबर से खुलने जा रहा है। इसमें 74-78 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगाई जा सकेगी। इश्यू 13 दिसंबर को बंद होगा और शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को BSE, NSE पर होगी।
Mobikwik IPO: 572 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को क्लोज होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर को लिस्ट होंगे। बोली 265-279 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में लगाई जा सकती है। लॉट साइज 53 शेयर है।
Sai Life Sciences IPO: इस इश्यू का साइज 3,042.62 करोड़ रुपये है। IPO 11 दिसंबर को खुल रहा है और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 27 शेयर है।
Inventurus Knowledge Solutions IPO: यह इश्यू 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इसमें 2497.92 करोड़ रुपये साइज का केवल ऑफर फॉर सेल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 दिसंबर को होने वाली है।
International Gemmological Institute IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी इससे 4,225 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 17 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE और NSE पर 20 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
Avanse Financial Services: कंपनी 3,500 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, साथ ही 2,500 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
Manjushree Technopack: कंपनी के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स को सेबी से मंजूरी मिल गई है। मंजूश्री टेक्नोपैक ने इस साल 20 अगस्त को ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। यह IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO की तारीखें अभी फाइनल नहीं हुई हैं।
Canara Robeco AMC and Canara HSBC Life: पीएसयू केनरा बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से दो सहायक कंपनियों केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को IPO के जरिए बेचने की मंजूरी मिल गई है। बैंक, केनरा रोबेको AMC में 13 प्रतिशत और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।
Ecom Express: गुरुग्राम स्थित कंपनी का IPO 1,284.50 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों और प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की ओर से 1,315.50 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का मिक्स होगा। IPO की तारीखों को फाइनल किया जाना अभी बाकी है।
SME सेगमेंट के IPO
Dhanlaxmi Crop Science IPO: 23.80 करोड़ रुपये का यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 16 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।
Toss The Coin IPO: यह इश्यू 10 दिसंबर को खुलकर 12 दिसंबर को बंद होगा। IPO का साइज 9.17 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 दिसंबर को होगी।
Jungle Camps India IPO: यह भी 10 दिसंबर को ओपन होगा और 12 दिसंबर को क्लोजिंग होगी। शेयर BSE SME पर 17 दिसंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 68-72 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। कंपनी 29.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Supreme Facility Management IPO: कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 11 दिसंबर को खुलकर 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 दिसंबर को होगी। IPO में 72-76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकते हैं। लॉट साइज 1600 शेयर है।
Purple United Sales IPO: यह भी 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 दिसंबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू का साइज 32.81 करोड़ रुपये है।
Yash Highvoltage IPO: यह इश्यू भी 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। शेयर BSE SME पर 19 दिसंबर को लिस्ट होंगे।