[wpdts-date-time]
टाटा ग्रुप की AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने आज 7 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 19 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी ने 116 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में वोल्टास ने 144 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी के शेयरों में आज 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह शेयर BSE पर 1388.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे Voltas के तिमाही नतीजे
टाटा ग्रुप की फर्म रेवेन्यू Q4FY24 में 42 फीसदी बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 2,957 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 13 फीसदी गिरकर 190.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 218 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन Q4FY24 में 290 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.5 फीसदी हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 7.38 फीसदी था।
Voltas ने किया डिविडेंड का ऐलान
वोल्टास के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। फर्म ने कहा कि उसके बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 5.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।
वोल्टास लिमिटेड ने 28 जून 2001 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर ₹4.25 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा शेयर प्राइस पर वोल्टास लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 0.31 फीसदी है।
कैसा रहा है Voltas के शेयरों का प्रदर्शन
आज की गिरावट के साथ वोल्टास का मार्केट कैप घटकर 45,941.69 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1500 रुपये और 52-वीक लो 745 रुपये है। पिछले एक महीने में वोल्टास के शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 70 फीसदी भाग चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 42 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 73 परसेंट का मुनाफा कराया है।