Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक शेयर है- केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड। यह कंपनी रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर बनाती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह स्टॉक BSE पर 1140.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,910.83 करोड़ रुपये हो गया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में इस कंपनी को इसके मार्केट कैप से भी बड़ा ऑर्डर मिला है।
Kernex Microsystems को मिला 2041.4 करोड़ का नया ऑर्डर
केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 2500 सेट ऑन-बोर्ड कवच (KAVACH) उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 12 महीनों के भीतर, यानी 5 दिसंबर 2025 तक डिलीवर करना है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 2041.4 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि ये ऑर्डर वैल्यू, कंपनी के मार्केट कैप से भी बड़ा है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,900 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।
Kernex Microsystems के तिमाही नतीजे
हालिया सितंबर तिमाही में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने 6.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 4.41 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर सितंबर तिमाही में 41.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.41 करोड़ रुपये रहा था।
FII-DII ने की खरीदारी
केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटरों के पास 29.14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आम निवेशकों के पास 70.26 फीसदी शेयर हैं। सरकार के पास कंपनी में 0.04 फीसदी हिस्सेदारी है। हाल की तिमाही में FII और DII दोनों ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। FII और DII ने 0.49 फीसदी और 0.04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
Kernex Microsystems के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में 41 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 220 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 95 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 4752 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।