Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली, जो छह महीनों में उनका सबसे बड़ा वीकली गेन था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे में यह रिकवरी आगे भी जारी रह सकती है। इस बीच 9 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Biocon, Ease My Trip जैसे शेयर शामिल हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ‘BE 6e’ नाम के राइट्स को लेकर कोर्ट में मजबूती से लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने ‘6E’ को अपना ट्रेडमार्क बताते हुए अदालत का रूख किया है। इस विवाद के बीच फिलहाल महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ कर दिया है।
बायोकॉन लिमिटेड को अपनी API फैसिलिटी (साइट 2), बेंगलुरु के लिए US FDA से वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) स्टेटस के साथ इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला। US FDA ने 23-27 सितंबर 2024 के बीच API फैसिलिटी (साइट 2) पर निरीक्षण किया था।
वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में HSAW पाइप और कोटेड पाइप की सप्लाई के लिए दो और ऑर्डर मिले हैं। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही तक अमेरिकी प्लांट से मिले कुल ऑर्डर का मूल्य ₹7000 करोड़ से अधिक हो गया।
ईज माई ट्रिप ने 30 करोड़ रुपये में Pflege में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। UAE स्थित Pflege home मेडिकल टूरिज्म के कारोबार में लगा हुआ है।
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) धीरज सक्सेना ने 3 दिसंबर, 2024 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा, “मैं CHRO के उत्पीड़न और अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, जिससे आईटी फंक्शन को प्रभावी और कुशलतापूर्वक मैनेज करने में मुझे परेशानी हो रही है।”
अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण पर फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI से नोटिस मिला है। अब इंडिया सीमेंट्स ने CCI के नोटिस पर टिप्पणी की है। इंडिया सीमेंट्स का कहना है कि कंपनी इस संबंध में CCI को जवाब देने की प्रक्रिया में है और CCI की चिंताओं को दूर करने में सक्षम होगी, क्योंकि सीमेंट मार्केट बेहद कंपटीटिव है।
यूनो मिंडा लिमिटेड ने महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ में अपने नए स्थापित 4W लाइटिंग प्लांट में आधिकारिक तौर पर कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह अहम उपलब्धि प्लांट के संचालन की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके आने वाले महीनों में धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।