[wpdts-date-time]
आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 6.15 फीसदी की गिरावट के साथ 569 रुपये पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ ही कंपनी का शेयर अपने एक साल के हाई लेवल से 14.18 फीसदी नीचे आ गया है। बता दें कि 26 अप्रैल 2024 को आईनॉक्स विंड का शेयर 663 रुपये पर था।
आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (मार्च 31, 2024) में 38 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 115 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी कई गुना बढ़कर 563 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा, कंपनी ने 18 मई को बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी।
क्या कहते हैं टेक्निकल एनालिस्ट?
टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि चार्ट पर कंपनी का शेयर कमजोर दिख रहा है। इन एनालिस्ट के अनुसार, सपोर्ट 550-500 रुपये के आसपास मिल सकता है। वहीं, अगर शेयर 600 रुपये के ऊपर जाता है तो तेजी आने की संभावना है।
एक्सपर्ट की राय
एंजेल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट – टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स ओशो कृष्ण का कहना है कि आईनॉक्स विंड लंबे समय से हाइयर हाई और हाइयर लो के फ्रेम में चल रहा है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। सपोर्ट 520-500 रुपये के आसपास मिल सकता है। इसके बाद 450 रुपये का लेवल आता है। वहीं ऊपरी लेवल पर 600-630 रुपये पार करना मुश्किल है और अगर ऐसा होता है तो ही तेजी आने की संभावना है।
‘डेली चार्ट पर कमजोर दिख रहा शेयर’
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह का कहना है कि डेली चार्ट पर शेयर कमजोर दिख रहा है। भविष्य में यह 545 रुपये के लेवल तक जा सकता है। वहीं, सपोर्ट 570 रुपये पर मिल सकता है। प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट – टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख का कहना है कि शेयर कमजोर दिख रहा है। स्ट्रांग सपोर्ट 530 रुपये पर मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।