कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनी रहेगी। बाजार का मौजूदा रुझान बने रहने पर एक साल में सेंसेक्स 1,05,000 तक का स्तर छू सकता है। यह मौजूदा स्तर से 28.5% तेजी दर्शाता है।
वहीं, इस हफ्ते सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए पर था, जो अब (7 दिसंबर) को 76,187 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- रविवार की छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 2025 में हम सबसे अच्छा-प्रदर्शन वाले बाजारों में शुमार होंगे : मॉर्गन स्टेनली का अनुमान- सेंसेक्स 1 साल में 28% चढ़कर 1 लाख पार कर सकता है
अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनी रहेगी। जोरदार घरेलू निवेश के चलते 2025 में भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उभरते बाजारों में से एक हो सकता है। बाजार का मौजूदा रुझान बने रहने पर एक साल में सेंसेक्स 1,05,000 तक का स्तर छू सकता है। यह मौजूदा स्तर से 28.5% तेजी दर्शाता है।
2. इस हफ्ते सोना सस्ता हुआ, चांदी के दाम बढ़े : सोना 553 रुपए गिरकर 76,187 रुपए पर आया, चांदी 90,820 रुपए प्रति किलो बिक रही
इस हफ्ते सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए पर था, जो अब (7 दिसंबर) को 76,187 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 553 रुपए कम हुई है।
3. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6’ नाम से बेची जाएगी : इंडिगो एयरलाइन के साथ ट्रेडमार्क विवाद के कारण बदला कार का नाम, पहले ‘BE 6e’ था
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6e’ का नाम बदल दिया है। कंपनी अब इस इलेक्ट्रिक कार को ‘BE 6’ नाम से बेचेगी। कंपनी ने यह फैसला इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के साथ ट्रेडमार्क को लेकर चल रहे विवाद के कारण लिया है। महिंद्रा ने आज (7 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी।
4. मस्क का AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ सभी के लिए उपलब्ध : पहले यह X के प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल था, xAI ने पिछले साल लॉन्च किया था
बिलेनियर इलॉन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक को अब इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं करना होगा। यह अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह सभी के लिए अवेलेबल हो गया है। मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने पिछले साल 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था।
5. जापान की PayPay में अपनी हिस्सेदारी बेच रही पेटीएम : 2018 में दोनों कंपनियों हुई थी पार्टनरशिप, इसी साल अगस्त में बेचा था मूवी टिकटिंग बिजनेस
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के मालिकाना हक वाली सिंगापुर बेस्ड वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी PayPay कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसके बारे में जानकारी दी।
हालांकि, वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी कितने में बेच रही है, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
6. अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगभग तय : फेडरल कोर्ट ने पेरेंट कंपनी बाइटडांस की हिस्सेदारी बेचने को कहा, भारत में 2020 से प्रतिबंधित है ऐप
चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अमेरिका में बैन लगना लगभग तय हो गया है। कोर्ट ने टिकटॉक को 19 जनवरी तक अपनी पेरेंट कंपनी बाइटडांस की हिस्सेदारी बेचने के लिए कहा है, नहीं तो ऐप को अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा।
यूएस की एक फेडरल कोर्ट ने शुक्रवार को ऐप की ‘फ्री स्पीच’ वाली अपील को खारिज कर दिया है। तीन जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए बाइटडांस के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका का कोई भी कानून किसी भी तरह ‘फ्री स्पीच’ को नहीं रोकता है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…