Stocks to BUY: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी लौटती हुई दिख रही है। हालांकि शुक्रवार 6 दिसंबर को RBI पॉलिसी के ऐलानों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने हाल में कई स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की, जिनमें निवेशक दोहरे अंकों में कमाई कर सकते हैं। इनमें यूरेका फोर्ब्स, HDFC बैंक से लेकर KPIT टेक जैसे नाम शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं
1. यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 735 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को यूरेका फोर्ब्स के शेयर एनएसई पर करीब 624.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।
2. सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 5700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 20 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर करीब 4753.65 रुपये के भाव पर बंद हुए।
3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 8 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को HDFC बैंक के शेयर एनएसई पर करीब 1,855.45 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software)
ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 780 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 17 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर एनएसई पर करीब 668.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।
5. केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies)
ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1760 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 19 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को केपीआईटी टेक के शेयर एनएसई पर करीब 1,480.35 रुपये के भाव पर बंद हुए।
6. ज्योति लैब्स (Jyothy Labs)
ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 496 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 16.76 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को ज्योति लैब्स के शेयर एनएसई पर करीब 424.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।
7. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2180 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 14 फीसदी और तेजी आने का अनुमान है। शुक्रवार 6 दिसंबर को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर करीब 1,915.55 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।