Multibagger Stocks: दिग्गज एक्स्प्लोसिव और सोलर पूल हीटर कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने न सिर्फ लॉन्ग बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म की बात करें 15 साल में इसने महज 75 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। वहीं शॉर्ट टर्म में तो इसने 8 ही महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था और शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस हाई से फिलहाल यह करीब 19 फीसदी नीचे है जो एनालिस्ट्स के हिसाब से निवेश का शानदार मौका है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 10811.45 रुपये के भाव (Solar Industries Share Price) पर बंद हुआ था।
15 साल में ₹75000 बना ₹1 करोड़
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर 4 दिसंबर 2009 को महज 80.53 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 10811.45 रुपये के भाव पर है यानी कि महज 15 साल में 75 हजार रुपये के निवेश पर निवेशक करोड़पति बन गए। इस शेयर ने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को 18 दिसंबर 2023 को यह 6155.35 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह 116 फीसदी उछलकर 11 जुलाई 2024 को 13300.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।
Solar Industries में अब आगे क्या है रुझान?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक पिनाका ऑर्डर मिलने में देरी के चलते सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले कुछ समय से साइडवेज हैं लेकिन मार्केट डिफेंस में निर्यात के लगातार ऑर्डर की गुंजाइश को कम आंक रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि 3-4 साल के लिए इस कैलेंडर वर्ष 2024 में अभी तक के ऑर्डर इनफ्लो 4500 करोड़ रुपये को ही मानें तो इनमें 1100-1300 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू जेनेरेट करने की क्षमता है।
अब अगर पिनाका ऑर्डर समेत और भी घरेलू ऑर्डर्स जुड़ते हैं तो इसका डिफेंस रेवेन्यू 1800-2500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 13,250 रुपये पर फिक्स किया है जो वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित ईपीएस से करीब 65 गुना भाव पर है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।