Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज होने के बाद से ही कई पुराने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह फिल्म जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि कुछ ही दिनों में यह फिल्म कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। पुष्पा 2 रिलीज के दूसरे दिन भी दुनियाभर में तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के बाद दूसरे दिन भी पुष्पा 2 का क्रेज देखने को मिला।
पहले दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इसने भारत में 90.10 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसकी कमाई थोड़ी गिरी है लेकिन विकेंड में इसकी कमाई एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगी। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दो दिनों में आधिकारिक तौर देश पर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का जलवा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।
दुनियाभर में छाई ‘पुष्पा 2’
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। रिलीज होने के पहले दिन फिल्म ने सभी सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। वहीं दूसरे दिन पुष्पा 2 ने 90.01 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk.com के मुताबिक, पिछले दो दिनों में पुष्पा 2 ने 265 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दुनिया भर में आधिकारिक तौर पर 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन देख कर पता चलता है कि लोगों को अल्लू अर्जुन का पुष्पा राज के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं।
‘पुष्पा 2’ ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने अपने रिलीज के पहले दिन कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें ‘आरआरआर’,’बाहुबली 2′ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है। वहीं पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी हिंदी रिलीज फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म की सभी भाषाओं में काफी प्यार मिल रहा है लेकिन इसकी कमाई हिंदी भाषा में सबसे अधिक है। ओपनिंग डे पर यर फिल्म तेलुगू से (80.3 करोड़) कमाई की तो वहीं हिंदी से 70.3 करोड़ का कारोबार हुआ था। अगर दोनों दिनों का देखा जाए तो दो दिनों में पुष्पा 2 को तेलुगू वर्जन से इसे 119.55 करोड़ की कमाई हुई तो वही हिंदी से 127.2 करोड़ रुपए की कमाई की है। सुकुमार द्वारा निर्देशन में बनी यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है।