हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। हिन्दुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 44.19 रुपये पर बंद हुए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर पिछले 5 दिन में 38 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयरों ने मंगलवार 7 मई को 52 हफ्ते का अपना नया हाई लेवल बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.92 रुपये है।
14 दिन में ही 145% उछल गए कंपनी के शेयर
हिन्दुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) के शेयरों में पिछले 14 दिन में ताबड़तोड़ तेजी आई है। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर पिछले 14 दिन में करीब 145 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2024 को 18.06 रुपये पर थे। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर 7 मई 2024 को 44.19 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 116 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर 8 अप्रैल 2024 को 20.46 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 मई 2024 को 44 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 160% की तेजी
एम्बेसडर कार बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 160 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2023 को 17.04 रुपये पर थे। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर 7 मई 2024 को 44.19 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में 155 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। वहीं, पिछले 4 साल में हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयरों में 1018 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 3.95 रुपये पर थे। हिन्दुस्तान मोटर्स के शेयर 7 मई 2024 को 44.19 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में 551 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर 6.79 रुपये से बढ़कर 44 रुपये के पार पहुंच गए हैं।