Market This Week :ब्रॉडर इंडेक्सों का बेहतर प्रदर्शन लगातार तीसरे सप्ताह भी जारी रहा। 6 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्सों से अच्छा प्रदर्शन करते दिखे। अच्छे ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की खरीदारी लौटने के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 3 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।
इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 फीसदी बढ़कर 81,709.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 546.7 अंक या 2.26 फीसदी बढ़कर 24,677.8 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स, बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स और बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी, 3.3 फीसदी और 2.4 फीसदी की बढ़त हुई।
सेक्टोरल मोर्चे पर नजर डालें तो निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में 5-5 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी मेटल और मीडिया में 4-4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 4 फीसदी की बढ़त हुई
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इस हफ्ते नेट बॉयर रहे क्योंकि उन्होंने 11,933.59 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,792.47 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.3 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, शिवालिक रसायन, गोल्डियम इंटरनेशनल, ओएम इंफ्रा, एजीआई ग्रीनपैक, एचईजी, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स, जिंदल वर्ल्डवाइड, नेल्को, सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज, धानी सर्विसेज और पैसालो डिजिटल में 20-46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
हालांकि, एजिस लॉजिस्टिक्स, मैगेलैनिक क्लाउड, इंडिजीन, यूनिकेम लैबोरेटरीज, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, सोलारा एक्टिव फार्मा और जय भारत मारुति में गिरावट दर्ज की गई।
अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अगले सप्ताह कई महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा रिलीज़ होंगे, जिसमें अमेरिका, जापान और यूके के जीडीपी नंबर, साथ ही चीन के सीपीआई और पीपीआई और भारत के सीपीआई नंबर शामिल हैं। घरेलू मोर्चे पर, आईपीओ मार्केट एक एक्शन भरे सप्ताह के लिए तैयार हो रहा है, जिसमें विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक सहित तीन मेनलाइन आईपीओ के साथ-साथ पांच एसएमई आईपीओ खुलने वाले हैं।
उम्मीद है कि निफ्टी अगले सप्ताह अपनी तेजी को बनाए रखेगा। आरबीआई द्वारा सीआरआर में कटौती के बाद तरलता में संभावित बढ़त,सरकारी नीतियों से जुड़ी अच्छी खबरों और एफआईआई की वापसी से बाजार को सपोर्ट मिलेगा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का निकट अवधि का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। छोटे और बड़े टाइमफ्रेम चार्ट के अनुसार 24400-24500 के अहम स्तर से ऊपर जाने के बाद, आने वाले सप्ताह में और ज्यादा तेजी की संभावना है। अगले सप्ताह की शुरुआत में कुछ कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन में खरीदारी का मौका हो सकता है। अगले कुछ सप्ताहों में अगले अपसाइड टारगेट 25000-25200 के हो सकते हैं। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24525 पर है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।