[wpdts-date-time]
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज 7 मई को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। इसके साथ ही IGL ने तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। IGL के शेयरों में आज 1.24 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह शेयर 437.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 14 सितंबर 2004 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर ₹4 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 0.92 फीसदी है।
कैसे रहे IGL के तिमाही नतीजे
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस दौरान 433.29 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। सिटी गैस वितरण कंपनी ने एक साल पहले 397.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, पिछली दिसंबर तिमाही में 475.45 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा करीब 9 फीसदी घट गया है।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3,964.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 4,056.44 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट है। 31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल वॉल्यूम 8.73 mmscmd रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज करती है।
कैसा रहा है IGL के शेयरों का प्रदर्शन
आज की गिरावट के साथ इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का मार्केट कैप 30,604 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 10 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है।