विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 11 दिसंबर को ओपन होंगे। रिटेल निवेशक तीनों IPO के लिए 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 18 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। आइए तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं…
1) विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹8,000 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹8,000 करोड़ के 1,025,641,025 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। विशाल मेगा मार्ट IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।
मैक्सिमम 2470 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
विशाल मेगा मार्ट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 190 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹78 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2470 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,660 इन्वेस्ट करने होंगे।
ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट का प्रीमियम 16.67%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 16.67% यानी ₹13 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹78 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹91 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।
391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स
विशाल मेगा मार्ट की स्थापना 2001 में हुई थी। यह एक हाइपरमार्केट चैन है, जो अपैरल, ग्रॉसिरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एसेंशियल्स सहित अन्य प्रोडक्ट बेचती है। 30 सितंबर 2024 तक, देश के 391 शहरों में कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर्स और 16,537 कर्मचारी थे। इसके साथ ही कंपनी मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट को बेचती है।
2) वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹572 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹572 करोड़ के 20,501,792 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।
मैक्सिमम 689 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹265-₹279 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹279 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,787 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,231 इन्वेस्ट करने होंगे।
3) साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹3,042.62 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹2,092.62 करोड़ के 38,116,934 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रही है। वहीं, साई लाइफ साइंसेज ₹950 करोड़ के 17,304,189 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।
मैक्सिमम 351 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹522-₹549 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 27 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹549 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,823 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 351 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,699 इन्वेस्ट करने होंगे।