Dealing Room Check: पॉलिसी के बाद बाजार में तेज उतार चढ़ाव के बीच निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली। वायदा में शामिल हुए नए खिलाड़ियों की रफ्तार कायम नजर आई। डिलिवरी 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। इसके साथ ही IRFC और पॉलिसी बाजार में 4 से 5% का उछाल देखने को मिला। संवर्धन मदरसन ने जापानी ऑटो कंपोनेंट कंपनी Atsumitec को 480 करोड़ रुपये में खरीदने का करार किया। इसके बाद शेयर करीब दो परसेंट ऊपर चढ़ गया। इधर डीलर्स ने आज संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटोमोटिव एंसिलरी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4-5% तेजी की उम्मीद है। इस शेयर में दिसंबर सीरीज में ताजा खरीदारी हुई है। नए अधिग्रहण से शेयर में तेजी आने की संभावना है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 830-835 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)