Nisus Finance IPO: निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ को आज दूसरे दिन भी निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू अब तक 20.30 गुना सब्सक्राइब हो गया है। निवेशकों के पास इसमें 6 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 114.24 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 170-180 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में अच्छी दिलचस्पी दिखाई है और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 29.07 गुना सब्सक्राइब हो गया है।
इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 22.88 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन्स के हिस्से को 3.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एम्प्लॉई के लिए रिजर्व हिस्सा 73 फीसदी भर गया है। निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के MD और CEO अमित गोयनका ने यहां कंपनी की आगे की योजनाओं पर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
Nisus Finance के MD और CEO अमित गोयनका से बातचीत:
सवाल: IPO के बाद NIFCO की ग्रोथ के लिए क्या योजना है? आपके हिसाब से इंडियन रियल एस्टेट फाइनेंसिंग मार्केट में कितना अवसर है?
जवाब: इंडियन रियल एस्टेट फाइनेंसिंग मार्केट NIFCO के लिए कई अवसर प्रस्तुत करता है। इसे खास तौर पर सरकार के विजन 2047 एजेंडा ‘विकसित भारत’ के तहत इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट और शहरीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से फायदा होने की उम्मीद है। आईपीओ के बाद NIFCO का लक्ष्य टियर-1 और टियर-2 दोनों शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाना और डेवलपर्स और इंस्टीट्यूशन के साथ साझेदारी को मजबूत करना है। आईपीओ के बाद हमारे प्रोडक्ट ऑफरिंग, निवेश योग्य कॉर्पस में ग्रोथ और ज्योग्राफिक प्रेजेंस कई गुना बढ़ सकती है।
सवाल: आज के आर्थिक माहौल में रियल एस्टेट फाइनेंसिंग और कैपिटल मार्केट्स पर NIFCO की क्या स्ट्रेटेजी होगी?
जवाब: NIFCO मार्केट ट्रेंड्स का अनुमान लगाने की अपनी क्षमता का लाभ उठाता है, हाई-पोटेंशियल मार्केट्स और प्रोडक्ट्स में फर्स्ट-मूवर एप्रोच अपनाता है। हमने भारत के स्पेशल सिचुएशन वाले क्रेडिट फंड की शुरुआत की और GIFT सिटी में भारतीय निवेशकों के लिए गल्फ रीजन के $1 ट्रिलियन रियल एस्टेट मार्केट तक पहुंचने के लिए एक प्लेटफॉर्म स्थापित किया।
हम आज भारत के प्रमुख महानगरों में ही नहीं बल्कि 12 शहरों में भी कारोबार कर सकते हैं और हर साल हमारे स्कोप में 8-10 से ज़्यादा शहर जुड़ रहे हैं। हम हाई-क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने पर फोकस करते हैं, जिससे बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न सुनिश्चित होता है।
सवाल: आप कंपटीटिव फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खुद को कैसे स्थापित करना चाहते हैं? अपने पियर्स की तुलना में आपको क्या बढ़त देता है?
जवाब: हम अपने 1700 करोड़ रुपये के टारगेट कॉर्पस के साथ भारत के रियल एस्टेट में 15 बिलियन डॉलर की रिकवरेबल स्ट्रेस्ड एसेट्स स्पेस को यूनिक तरीके से एड्रेस कर रहे हैं। हम NBFC, ARC और इंस्टीट्यूशन सहित अपने पियर्स के साथ सहयोग करते हैं। हमारी ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज अटके हुए या रुके हुए प्रोजेक्ट्स के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करने में सबसे आगे है।
सवाल: कंपटीटिव फंड मैनेजमेंट और एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में आप खुद को कैसे अलग करते हैं? आपकी प्रमुख ताकतें क्या हैं?
जवाब: योग्य CA, MBA, इंजीनियर और वकीलों की एक मजबूत इन-हाउस टीम के साथ-साथ एक एक्सपर्ट पार्टनर नेटवर्क के साथ, हम हाई-पोटेंशियल इनवेस्टमेंट के अवसरों की सावधानी के साथ पहचान करते हैं। यह एप्रोच हमारे निवेशकों के लिए रिटर्न को अधिकतम करता है।
सवाल: डायनेमिक मार्केट एनवायरनमेंट में अपने निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन के लिए NIFCO क्या उपाय कर रहा है?
जवाब: NIFCO में हम पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करते हुए भारत में पब्लिक होने वाली पहली प्राइवेट फंड मैनेजर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के रूप में बदलाव का नेतृत्व करने पर गर्व करते हैं। यह कदम जनता को न केवल फंड के प्रदर्शन बल्कि फंड मैनेजरों के प्रदर्शन की निगरानी करने का अधिकार देता है, जिससे निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ता है। अगले कुछ वर्षों में हमारा AUM में 80%-100% से अधिक के एनुवल ग्रोथ का लक्ष्य है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।