Suraj Estate Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। मुंबई के माहिम में इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी ने एक खाली जमीन खरीद ली जिसका असर शेयरों पर भी दिखा और यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे शेयर थोड़े नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.31 फीसदी के उछाल के साथ 688.85 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 706.95 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।
Suraj Estate का क्या है प्लान?
सूरज एस्टेट ने अपनी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स के जरिए मुंबई में के माहिम (वेस्ट) में सेनापति बापट मार्ग पर 1464 स्क्वॉयर मीटर (ककीह 15,758 स्क्वॉयर फीट) जमीन खरीदी है। यह खरीदारी 101 करोड़ रुपये में हुई। कंपनी यहां एक कॉमर्शियल बिल्डिंग तैयार करेगी जिसमें कॉरपेट एरिया 1.03 लाख स्क्वॉयर फीट होगा और ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब 525 करोड़ रुपये की होगी।
कैसी है कारोबारी सेहत
अब सूरज एस्टेट के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 88 फीसदी उछलकर 31.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 103.46 करोड़ रुपये से 109.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 27 मार्च 2024 को यह 256.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 ही महीने में यह करीब 229 फीसदी उछलकर 20 अगस्त 2024 को 842.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है।