Company

Dr Reddys Q4 results: मार्च तिमाही में 36% बढ़ा मुनाफा, हर शेयर पर 40 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

[wpdts-date-time]

Dr Reddys Q4 results: डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने आज 7 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,307 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। हैदराबाद स्थित फार्मा फर्म ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 960 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। आज 7 मई को कंपनी के शेयरों में 0.38 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 6277.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Dr Reddys का रेवेन्यू 7083 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही में डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज का रेवेन्यू 7083 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही के 6297 करोड़ रुपये से 12 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष के 1631.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 1872 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 25.9 फीसदी की तुलना में 26.4 फीसदी रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लॉकबस्टर कैंसर दवा रेवलिमिड (Revlimid) ने चौथी तिमाही के रेवेन्यू में लगभग 100-115 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है, जिससे न केवल मुनाफे में बल्कि मार्जिन में भी मदद मिली है।

अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

मार्च तिमाही में कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। आठ ब्रोकरेज फर्मों के मनीकंट्रोल सर्वे में नेट प्रॉफिट 1291 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, ब्रोकरेज पोल के अनुसार रेवेन्यू 7,136 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

Dr Reddys के शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 40 रुपये (800%) का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया। इसके अलावा, पराग अग्रवाल 31 जुलाई 2024 को कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में रिटायर होंगे। एम वी नरसिम्हम वर्तमान में कंपनी के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर को 1 अगस्त 2024 से कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया जा रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%