[wpdts-date-time]
IDBI बैंक ने बताया कि उसे 2.97 करोड़ का जीएसटी डिमांड ऑर्डर मिला है। इसमें इंटरेस्ट और पेनाल्टी की रकम भी शामिल है। बैंक को यह ऑर्डर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने के मामले में मिला है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि देहरादून स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2028-19 के जीएसटी नियमों के मद्देनजर यह ऑर्डर जारी किया है।
इस ऑर्डर में 1.42 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड शामिल है, जिसमें 1.41 करोड़ के इंटरेस्ट के अलावा 0.14 करोड़ की पेनाल्टी शामिल है। IDBI बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘बैंक इस सिलसिले में अपील समेत तमाम कानूनी उपायों का आकलन कर रहा है।’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 7 मई को IDBI बैंक का शेयर 4.11 पर्सेंट की गिरावट के साथ 85.15 रुपये पर बंद हुआ।
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने हाल में मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2024 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 44 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,628 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,133 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 7,887 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 7,014 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,634 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रॉफिट 3,645 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 3,645 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की टोटल इनकम 30,037 करोड़ रुपये थी, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 24,942 करोड़ रुपये था।