Purple United Sales IPO: पर्पल यूनाइटेड सेल्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। नोएडा स्थित फैशन ब्रांड का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 32.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 26.04 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है, जिसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
Purple United Sales कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?
पर्पल यूनाइटेड सेल्स के आईपीओ में 13 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ से होने वाली आय में से 18 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 5.35 करोड़ रुपये नए स्टोर खोलने के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे। नेट पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है।
पर्पल यूनाइटेड सेल्स के शेयरों में ट्रेडिंग 18 दिसंबर से NSE इमर्ज पर शुरू होगी। एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहा है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।
Purple United Sales का कारोबार
पर्पल यूनाइटेड सेल्स की स्थापना जतिंदर देव सेठ द्वारा 2014 में की गई थी। कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से किड्स वियर सेगमेंट में ‘पर्पल यूनाइटेड किड्स’ ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी मुख्य रूप से भारत में काम करती है, जिसके 5 राज्यों और 10 शहरों में 17 एक्सक्लूसिव स्टोर (जिन्हें EBO कहा जाता है) और पॉपुलर रिटेल चेन में 20 शॉप-इन-शॉप लोकेशन हैं।
कंपनी के प्रोडक्ट उनकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और Myntra, Amazon, Flipkart, FirstCry, Nykaa, Hopscotch, AJJIO जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कंपनी देश भर में 44 रिटेलर्स के साथ काम करती है।
Purple United Sales का फाइनेंशियल
फाइनेंशियल की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2024 में 4.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 1.49 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू भी पिछले वर्ष के 25.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.77 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में लाभ 30.5 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 3.3 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।