Multibagger Stock: रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी एजीआई इंफ्रा लिमिटेड (AGI Infra) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरों को 1:2 के अनुपात में स्प्लिट करेगी, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर शेयर के बदले दो इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1640 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2003 करोड़ रुपये है।
AGI Infra ने लिया स्टॉक स्प्लिट का निर्णय
एजीआई इन्फ्रा के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में स्प्लिट करने को मंजूरी दी है। हालांकि, यह प्रस्ताव पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों से अप्रुवल के अधीन है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट जरूरी अप्रुवल प्राप्त होने के बाद तय की जाएगी। यह पहली बार है जब एजीआई इन्फ्रा ने स्टॉक स्प्लिट का निर्णय लिया है। इसका मकसद शेयर लिक्विडिटी को बढ़ाना और रिटेल निवेशकों के लिए स्टॉक को अधिक किफायती बनाना है।
AGI Infra का फाइनेंशियल
एजीआई इंफ्रा ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के बाद स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.4 फीसदी बढ़कर ₹17.45 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी की शुद्ध बिक्री 9.4 फीसदी की वृद्धि के साथ ₹77.56 करोड़ हो गई। कंपनी के पास रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स से लेकर अस्पताल और स्कूल सहित पब्लिक इन्फ्रॉस्ट्रक्चर तक डायवर्स पोर्टफोलियो है।
AGI Infra के शेयरों का प्रदर्शन
दिसंबर 2020 में AGI Infra के एक शेयर की कीमत महज 59.05 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1640 रुपये हो गई है। यानी इस स्टॉक ने 4 साल में ही 2677 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान निवेशकों का पैसा करीब 28 गुना बढ़ा है, जिसका मतलब है कि अगर आपने 4 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 28 लाख रुपये हो जाती।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।