RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पूर्व मध्य रेलवे से 186 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट रेलवे की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ट्रेनों की गति बढ़ाने में मदद करेगी. आपको बता दें कि आरवीएनएल को पिछले 10 दिन में मिला ये तीसरा बड़ा ऑर्डर है. RVNL को इससे पहले दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे और PSPCL से ठेका मिला था. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे पीएसयू का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
RVNL Order: 540 दिनों में पूरा किया जाएगा प्रोजेक्ट, पूर्व मध्य रेलवे से मिला LOA
RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे से स्वीकृति पत्र (LOA) मिला है. रेलवे पीएसयू को मिला यह ठेका धनबाद डिवीजन के गोमोह पतरातू सेक्शन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेडेशन के लिए ट्रैक्शन सब-स्टेशनों के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग से संबंधित है. इस परियोजना की कुल लागत ₹186.77 करोड़ (टैक्स सहित) है और इसे 540 दिनों में पूरा किया जाना है. ये एक घरेलू ऑर्डर है और इसमें प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप और ग्रुप कंपनीज से कोई संबंध नहीं है.
RVNL Order: PSPCL, दक्षिण मध्य रेलवे से मिला था ठेका
RVNL को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) से पंजाब के सेंट्रल ज़ोन में पैकेज-3 के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का ऑर्डर मिला था. इसकी कुल कीमत 642.56 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर 24 महीनों में पूरा किया जाएगा. वहीं, 26 नवंबर 2024 को दक्षिण मध्य रेलवे से 625 करोड़ रुपए का ठेका मिला था. ऑर्डर के तहत “परभणी से पर्ली स्टेशनों (58.06 किलोमीटर) के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के लिए इंजीनियरिंग,खरीद और निर्माण (EPC) अनुबंध समझौते (गंगाखेड़ यार्ड को छोड़कर ) के लिए LOA मिला था.’
RVNL Order: सपाट बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 153.48% रिटर्न
RVNL का शेयर मंगलवार को BSE पर 0.65 अंक या 0.15% बढ़त के साथ 437.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 437 रुपए पर सपाट बंद हुआ है. हालांकि, फिलहाल शेयर को निगरानी (ASM LT:Stage 1) में रखा है. इस साल नवरत्न पीएसयू का शेयर 140.11% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 165.60 रुपए है. पिछले छह महीने में RVNL का शेयर 8.02% और एक साल में 153.48% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 92.03 हजार करोड़ रुपए है.