NTPC Green Share Price: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज पहली बार 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयर पिछले महीने 27 नवंबर को लिस्ट हुए थे। चार कारोबारी दिनों में सिर्फ एक ही दिन 29 नवंबर को यह रेड जोन में बंज हुआ था और अब आज पांचवे कारोबारी दिन तो यह अपर सर्किट पर चला गया। फिलहाल BSE पर यह 10 फीसदी की बढ़त के साथ 142.10 रुपये के अपर सर्किट पर है जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
NTPC Green के आईपीओ निवेशक 39% मुनाफे में
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर घरेलू मार्केट में 27 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 108 रुपये के भाव पर जारी हुआ था यानी कि रिकॉर्ड हाई के लेवल पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 32 फीसदी बढ़ गई थी। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला ता और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल बात करें तो इसका 10,000.00 करोड़ रुपये का आईपीओ ढाई गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 27,870.16 करोड़ रुपये आईपीओ और स्विगी के ₹11,327.43 करोड़ के आईपीओ के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा और ओवरऑल अब तक नवां सबसे बड़ा इश्यू था।
शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन 26 दिसंबर को होगा खत्म
एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ के तहत इसकी पैरेंट कंपनी एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी शेयर आरक्षित थे। हालांकि मौजूदा तेजी का फायदा वे नहीं उठा सकते हैं यानी कि एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों से हुए मुनाफे के अभी वे बुक नहीं कर सकते हैं। उनके लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड है जोकि 26 दिसंबर को खत्म होगा। इसका मतलब हुआ कि 26 दिसंबर को इसके 18.3 करोड़ से अधिक शेयर यानी कंपनी की करीब 2 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी यानी कि अगर वह चाहेंगे तो शेयर बेचकर अपना मुनाफा बुक कर सकेंगे।