Taking Stock: भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में बढ़त पर बंद हुए। 2 दिसंबर को निफ्टी 24,300 को पार करने के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंट्राडे में रियल्टी, मीडिया और मेटल सहित विभिन्न सेक्टरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली। आज सपाट शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्सेस ने फर्स्ट हाफ में एक दायरे में कारोबार किया। हालांकि, सेकंड हाफ में आई खरीदारी ने निफ्टी को 24,300 से ऊपर पहुंचा दिया। लेकिन आखिर में ये दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.59 प्रतिशत ऊपर 80,248.08 पर बंद हुआ। निफ्टी 144.90 अंक या 0.6 प्रतिशत ऊपर 24,276 पर बंद हुआ।
आज की बढ़त के चलते निवेशकों की संपत्ति में 3.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसकी वजह ये रही कि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 446.47 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 449.72 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स शामिल रहे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, मीडिया प्रत्येक में 1-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी नजर आई।
240 से ज्यादा शेयरों ने हिट किया 52-वीक हाई
बीएसई पर 240 से अधिक शेयरों ने अपने 52-वीक हाई स्तर को छुआ। इनमें एफल इंडिया, कैपलिन लैब्स, कोफोर्ज, डिविस लैब्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ईक्लरक्स सर्विसेज, इन्फो एज, कायन्स टेक्नोलॉजीज, केईसी इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स, लॉयड्स मेटल्स, मेडप्लस हेल्थ, पीबी फिनटेक, प्राज इंडस्ट्रीज, सुवेन फार्मा, सिनजीन इंटरनेशनल, वेदांत फैशन आदि के शेयर शामिल रहे।
3 दिसंबर को कैसा रह सकता है बाजार
Progressive Shares के आदित्य गग्गर की राय
आदित्य गग्गर ने कहा कि दलाल-स्ट्रीट ने दिसंबर महीने की शुरुआत धीमी गति से की। लेकिन ऑटो और फार्मा सेगमेंट के साथ-साथ चुनिंदा शेयरों ने इंडेक्स को निचले स्तरों से उबरने में सहारा दिया। कारोबारी सत्र के सेकंड हाफ में फॉलो-थ्रू मोमेंटम की वजह से इंडेक्स 144.95 अंकों की बढ़त के साथ 24,276.05 पर बंद होने में कामयाब रहा। पीएसयू बैंकों और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस हरे निशान में बंद हुए। इसमें रियल्टी और मेटल इंडेक्स टॉप परफॉर्मर रहे।
वहीं सुबह के कारोबार से ही मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऊपर की बढ़ता चला गया।
आदित्य गग्गर ने आगे कहा कि डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल के साथ इंडेक्स इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन की नेकलाइन (24,350) के करीब पहुंच रहा है। कल के ट्रेड से संभावित पैटर्न ब्रेकआउट पर बेहतर स्पष्टता देखने को मिल सकती है। निफ्टी में तत्काल रेजिस्टेंस 24,350 पर दिख रहा है जबकि इसके नीचे फिसलने पर इसे 24,100 पर अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।
LKP Securities के रूपक डे की राय
रूपक डे ने कहा कि शुरुआती कमजोरी को झेलने के बाद निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ गया। इंडेक्स 24,200 को पार कर गया। डेली टाइमफ्रेम पर बुलिश harami pattern बनाने के बाद इसने एक ग्रीन कैंडल बनाया। RSI अपने हालिया कंसोलिडेशन से बाहर निकल चुका है और अब बुलिश क्रॉसओवर में नजर आ रहा है। इसके अतिरिक्त, इंडेक्स 21 ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इंडेक्स के लिए शॉर्ट टर्म में, 24,420 एक कठिन रेजिस्टेंस बना हुआ है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक मूव से इंडेक्स में 24,770 तक तेजी दिख सकती है। जबकि नीचे फिसलने की स्थिति में निचले सिरे पर इसमें 24,100 और उसके बाद 24,000 पर सपोर्ट मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)