Maruti Suzuki share: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 2 दिसंबर को दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 11250.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने नवंबर 2024 में मजबूत बिक्री दर्ज की है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.53 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 13675 रुपये और 52-वीक लो 9738.40 रुपये है।
Maruti Suzuki की बिक्री में 10% का उछाल
नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने पिछले महीने 1,81,531 गाड़ियां बेची है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,64,439 था।
एस-प्रेसो और ऑल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 9959 यूनिट से थोड़ी कम होकर पिछले महीने 9750 यूनिट रही। इसके अलावा, कॉम्पैक्ट कारों (डिजायर, बलेनो, सेलेरियो, स्विफ्ट, टूर एस, इग्निस, वैगनआर) की बिक्री 5.1 फीसदी गिरकर 61,373 यूनिट रह गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 64,679 यूनिट थी।
यूटिलिटी व्हीकल (ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, एक्सएल6) की बिक्री पिछले साल की 49,016 यूनिट से बढ़कर 59,003 यूनिट हो गई। ईको वैन की बिक्री 10,226 यूनिट से बढ़कर 10,589 यूनिट हो गई, जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री 2,509 यूनिट से बढ़कर 2,926 यूनिट हो गई।
FY25 की सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया ने नेट प्रॉफिट में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो घटकर 3103 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का जुलाई-सितंबर का रेवेन्यू सालाना 0.3 फीसदी बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।