कारट्रेड टेक के शेयरों में आज 7 मई को 9 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 4.48 फीसदी की बढ़त के साथ 847.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में पिछले दो दिनों में ही करीब 18 फीसदी की रैली आ चुकी है। दरअसल, कंपनी ने 6 मई को चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 22.5 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही नतीजों के बाद से ही कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ कारट्रेड टेक का मार्केट कैप बढ़कर 3,972.34 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे CarTrade Tech के तिमाही नतीजे
कारट्रेड टेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 145.27 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें OLX के क्लासीफाइड बिजनेस से काफी मदद मिली। Q4FY24 में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 49.11 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन बढ़कर 18.9 फीसदी हो गया।
कारट्रेड टेक एक ऑटोमोटिव डिजिटल इकोसिस्टम ऑपरेट करता है जो ऑटोमोबाइल कस्टमर्स, OEM, डीलर्स, बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को कनेक्ट करता है। कंपनी कई ब्रांडों की मालिक है, जिनमें CarTrade, CarWale, और AutoBiz शामिल हैं।
क्या है CarTrade Tech पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कारट्रेड टेक के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने मार्च 2025 के 1000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग प्राइस से स्टॉक में 23.6 फीसदी की तेजी की उम्मीद है।
कैसा रहा है CarTrade Tech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में CarTrade Tech के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 21 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी भाग चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक ने 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।