अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा बुधवार को साफ किया गया कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और वरिष्ठ अधिकारी वीनित जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम (FCPA) के तहत लगे आरोप “गलत” हैं। हालांकि, कंपनी ने माना कि इन अधिकारियों पर तीन अन्य आरोप लगे हैं, जिनमें सिक्योरिटी और वायर फ्रॉड शामिल हैं।
अदाणी ग्रीन, एनर्जी सॉल्यूशंस और टोटल गैस के शेयरों में उछाल
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएसई पर 23% उछलकर ₹1,337.20 पर पहुंचे। यह शेयर अपने 52 सप्ताह के लो ₹870.25 से 54% रिकवरी कर चुका है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 20% बढ़कर ₹896.75 पर पहुंचे, जो 52 सप्ताह के लो ₹588 से 48% रिकवरी है। अदाणी टोटल गैस के शेयर 7% चढ़कर ₹862 पर पहुंच गए, जो बुधवार के लो ₹572.55 से 51% की रिकवरी है।
बड़ी ट्रेडिंग वॉल्यूम
अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में एनएसई और बीएसई पर क्रमशः 23 मिलियन और 28.4 मिलियन शेयरों की भारी खरीदारी देखी गई।
आईएचसी और जापानी बैंकों का समर्थन
अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC), जो करीब $100 बिलियन की संपत्ति का प्रबंधन करती है, ने अदाणी ग्रुप को समर्थन जारी रखने की बात कही है। इसके अलावा, जापान के प्रमुख बैंक भी गौतम अदाणी के साथ संबंध बनाए रखने की योजना बना रहे हैं, जबकि कुछ अन्य वैश्विक फर्में जैसे बार्कलेज इस ग्रुप के साथ अपने निवेश पर पुनर्विचार कर रही हैं।
CRISIL ने दी राहत की खबर
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को कहा कि अदाणी ग्रुप के पास अपनी वित्तीय जरूरतों और खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी और ऑपरेशनल कैश फ्लो है। अब तक ऋणदाताओं और निवेशकों की ओर से कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है।