शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस दौर में कई स्टॉक एक साल पहले की अपनी कीमतों के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, इसमें आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार कई बार शेयर जबरदस्त डिस्काउंट पर इसलिए उपलब्ध होते हैं, क्योंकि किसी को यह आकर्षक नहीं लगता, जबकि कई बार आपको इसे हासिल करने में खुशकिस्मत हो सकते हैं।
हम आपको यहां बता रहे हैं कि कौन से स्टॉक निवेशकों को बेहतर बार्गेनिंग का मौका दे रहे हैं और क्या आपको इस समय में इन शेयरों में निवेश करना चाहिए? हमने इस विश्लेषण में ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स रेटिंग्स की मदद ली है।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (एक साल पहले के प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट: 52%)
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) के शेयरों में पिछले एक साल में 50 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जनवरी 2024 में ज़ी (Zee) और सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) का प्रस्तावित मर्जर रद्द होने की वजह से भी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। क्या आपको इस प्राइस पर कंपनी के शेयरों पर विचार करना चाहिए? कुल 9 एनालिस्ट्स इसे ‘खरीदने’ का सुझाव दे रहे हैं, जबकि चार ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और 7 एनालिस्ट्स की राय में इसे बेचना बेहतर विकल्प है।
होनासा कंज्यूमर (एक साल पहले के प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट: 43%)
BBlunt (बीब्लंट) और Mamaearth (मामाअर्थ) की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। इस शेयर में एक साल पहले के प्राइस के मुकाबले 42 पर्सेंट की गिरावट है। सेल्स में गिरावट और इनवेंट्री संबंधी चुनौतियों की वजह से फर्म की फ्लैगशिप इकाइ मामाअर्थ की सेल्स ग्रोथ अनुमान से कम है। सेल्स ग्रोथ इतनी सुस्त है कि जुलाई-सितंबर के दौरान इसे पिछली 5 तिमाहियों में पहली बार नुकसान का सामना करना पड़ा।
क्या होनासा कंज्यूमर इस प्राइस पर बेहतर विकल्प है? 6 एनालिस्ट्स ने ‘बाय’ रेटिंग दी है, दो ने इसे ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, जबकि 4 ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर बेचने की सलाह दी है।
क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण (एक साल पहले के मुकाबले डिस्काउंट: 42%)
माइक्रोफाइनेंस कंपनी क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण के पास 2 अहम समस्याएं हैं। पहली समस्या एसेट क्वॉलिटी में गिरावट और स्ट्रेस में बढ़ोतरी की आशंकाओं को लेकर है, जबकि दूसरी समस्या यह है कंपनी की प्रमोटर इकाई इस फर्म से 67 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। क्या क्रेडिट ऐक्सेस ग्रामीण करेंट प्राइस पर स्मार्ट इनवेस्टमेंट है? 14 एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि तीन एक्सपर्ट्स ने इसे ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि दो एनालिस्ट इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया (एक साल पहले के मुकाबले डिस्काउंट: 37%)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा वोडाफोन की एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया के फिर से आकलन की मांग खारिज किए जाने के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। क्या वोडाफोन आइडिया के शेयरों को खरीदा जा सकता है? चार एनालिस्ट्स ने वोडाफोन के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 5 ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है। इसके अलावा, 13 एनालिस्ट्स ने शेयरों को ‘सेल’ रेटिंग दी है।
एशियन पेंट्स (एक साल पहले के मुकाबले डिस्काउंट: 22%)
मार्जिन पर दबाव, मांग में कमजोरी, शहरी कंजम्प्शन में सुस्ती आदि वजहें पिछले एक साल में एशियन पेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कंपनी को खास तौर पर तेज कॉम्पिटिशन की चुनौती से जूझना पड़ रहा है। क्या एशियन पेंट्स में इस प्राइस पर निवेश करने का सही समय है? 10 एनालिस्ट्स ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, 11 एनालिस्ट्स ने इसे होल्ड करने का सुझाव दिया है और 10 एक्सपर्ट्स की राय में इसे बेचना बेहतर विकल्प होगा।