पिछले पांच सालों की तेज ग्रोथ के बाद, FY25 की पहली छमाही में कॉर्पोरेट कमाई में कमी आई है। मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज के मुताबिक, निफ्टी की कमाई सिर्फ 5% बढ़ने की उम्मीद है, जो पांच सालों में सबसे कम है। हालांकि, दूसरी छमाही में हालात सुधर सकते हैं। ग्रामीण खर्च, शादी के सीजन की खरीदारी, और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से कमाई को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। गिरते वैल्यूएशन के चलते अब कुछ खास शेयरों में निवेश का शानदार मौका बन रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए, मोतीलाल ओसवाल ने तीन ऐसे शेयर चुने हैं जो आपके पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।
पॉलीकैब इंडिया
CMP: ₹7,298 | टारगेट: ₹8,340 (+14%) | रेटिंग: खरीदें
मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब इंडिया को खरीदें की रेटिंग दी है और लॉन्गटर्म में ₹8,340 का टार्गेट तय किया है। जो आज के भाव से 14 फीसदी की बढ़त है। अपनी रिपोर्ट में कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि पॉलीकैब इंडिया अपने प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने के करीब है और ग्रोथ की रफ्तार तेज कर रही है। घरेलू बाजार में केबल और वायर की डिमांड जबरदस्त बनी हुई है, जबकि रियल एस्टेट और पावर ट्रांसमिशन से भविष्य और भी उज्ज्वल दिख रहा है।
कंपनी की नई रणनीतियां और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, जैसे ऑप्टिकल फाइबर और ईवी चार्जिंग केबल, इसे आगे बढ़ने की ताकत दे रहे हैं। भारतनेट और बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स से इसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स मिल रहे हैं।
कोलगेट इंडिया
CMP: ₹2,884.90 | टारगेट प्राइस: ₹3,250 (+12%) | रेटिंग: न्यूट्रल
मोतीलाल ओसवाल ने कोलगेट (CLGT) के शेयर पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस ₹3,250 तय किया है, जो मौजूदा मूल्य ₹2,884 से 12% की बढ़त है।
कंपनी के अनुसार, कोलगेट के शहरी क्षेत्रों में टूथपेस्ट की मांग में कमी आई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि देखी गई है। प्रीमियम उत्पादों, जैसे ‘कोलगेट टोटल’ और ‘विजिबल व्हाइट’, की बिक्री में दोगुनी वृद्धि हो रही है, जो प्रीमियमाइजेशन रणनीति की सफलता दर्शाती है। डिजिटल पहलों के माध्यम से, कंपनी ने उपभोक्ता जुड़ाव में 1.5 गुना ग्रोथ हासिल की है, और क्विक कॉमर्स चैनल में 8 गुना वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी में सुधार हुआ है।
हालांकि, शहरी मांग में सुस्ती और वॉल्यूम ग्रोथ की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, मोतीलाल ओसवाल ने कोलगेट के शेयर पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने कंपनी के लिए स्थिर मार्जिन और आगामी तिमाहियों में वॉल्यूम प्रदर्शन पर नजर रखने की सलाह दी है।
एंजेल वन
CMP: ₹2,893 | टारगेट प्राइस: ₹3,600 (+24%) | रेटिंग: खरीदें
एंजेल वन को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने बुलिश रुख अपनाया है और स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने कंपनी के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3600 कर दिया है जो मौजूदा कीमत से लॉन्ग टर्म में 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
एंजेल वन ने ब्रोकिंग बिजनेस से आगे बढ़ते हुए वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट, लोन डिस्ट्रीब्यूशन और असिस्टेड पार्टनर चैनल में निवेश किया है। कंपनी 27.5 मिलियन ग्राहकों के डेटा का इस्तेमाल कर उनकी लाइफटाइम वैल्यू (LTV) बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
असिस्टेड बिजनेस से 22-23% रेवेन्यू आता है, और कंपनी इसे एक अलग सब्सिडियरी के रूप में विस्तार देने की योजना बना रही है। नए प्रोडक्ट्स, जैसे म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और लोन, के जरिए पार्टनर नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।
कंपनी का फोकस अगले 5-7 साल में नॉन-ब्रोकिंग बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ाने पर है। लोन डिस्ट्रीब्यूशन और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे नए सेक्टर्स FY27 तक ₹2.5-3.0 बिलियन का रेवेन्यू कमा सकते हैं।