Stock markets : दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 759 अंक चढ़कर 79803 पर और निफ्टी 217 अंक चढ़कर 24131 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 149 अंक चढ़कर 52,056 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 92 अंक चढ़कर 56,393 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में और निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी दिखी। फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए तो रियल्टी, PSU बैंक शेयरों में दबाव दिखा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने मनीकंट्रोल से कहा कि आज की तेजी सिर्फ एक उछाल है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कई नकारात्मक कारक मुख्य रूप से एफआईआई की बिकवाली अभी भी नियंत्रण में नहीं है। ऐसे में निवेशकों को बाजार में कदम रखने से पहले निर्णायक रुझान का इंतजार करना चाहिए। मिश्रा का मानना है कि आईटी और बैंकिंग सेक्टर इस समय फेयर वैल्युएशन पर दिख रहें है और अगर इन सेक्टरों में भी गिरावट आती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बाजार में मदड़िए हावी हो रहे हैं।
मिश्रा ने आगे कहा कि इस साल के बाकी बचे समय में जिन प्रमुख स्तरों पर नजर रखनी है,वे हैं 23,550 और 24,350। यदि निफ्टी 24,350 के स्तर को पार कर जाता है तो हमें 24,700 तक की तीव्र बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं, 23,550 से नीचे जाने पर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।
वहीं, चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजने ने कहा कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,800 और 23,680 पर है जो मजबूत फिबोनाची लेवल के आसपास है। ये लेवल संभावित ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट के रूप में कार्य कर सकते हैं। ऊपर की ओर 24,350 पर निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी 24,800 और फिर 25,000 की ओर भी जा सकता है।
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे का कहना है कि निफ्टी आज सपाट खुला। इसमें आज काफी खरीदारी देखने को मिली। दिन का समापन 24,131 के उच्च स्तर पर हुआ। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 5.12 फीसदी गिरकर 14.43 पर आ गया जो बाजार में वोलैटिलिटी कम होने का संकेत है। तकनीकी रूप से देखें तो डेली चार्ट पर, निफ्टी ने 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) के सपोर्ट को पुनः प्राप्त कर लिया है और एक ग्रीन कैंडल बनाई है जो मजबूती का संकेत है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,350-24,360 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 21-डीईएमए के पास स्थित 24,080 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 23,570 के आसपास स्थित 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) पर अगला बड़ा सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 24,360 से नीचे बना रहता है,ट्रेडरों को उछाल पर मुनाफावसूली पर फोकस करना चाहिए और नए ब्रेकआउट की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
हृषिकेश येदवे ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला। लेकिन कुछ शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद, इंडेक्स एक सीमित दायरे में कंसोलीडेट हुआ और दिन के अंत में 52,056 के स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। तकनीकी रूप से डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी ने एक इनसाइडर बार कैंडल का निर्माण किया है, जबकि वीकली स्केल पर, इंडेक्स ने अनिश्चितता का संकेत देते हुए एक डोजी कैंडल का फॉर्मेशन किया है। इंडेक्स को 52,500-52,600 के स्तर के पास मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। नीचे की ओर, 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) 51,540 के पास है, जो बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे उछाल पर मुनाफावसूली करें और 52,600 से ऊपर नए ब्रेकआउट की प्रतीक्षा करें।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।