Easy Trip Planners Stock Price: टूर एंड ट्रैवल सेक्टर की कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में आज 29 नवंबर को जबरदस्त खरीद हुई और कीमत 16 प्रतिशत तक उछली। शेयर में आज एक्स-बोनस ट्रेड हुआ। कंपनी ने अक्टूबर में 1:1 के रेशियो में यानि कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था। 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइज कर 29 नवंबर कर दिया गया था।
29 नवंबर तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में दो बार बोनस शेयर बांटे थे। जनवरी 2022 में घोषित 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू के लिए शेयर ने 28 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। वहीं अक्टूबर 2022 में 3:1 के रेशियो में घोषित बोनस इश्यू के लिए शेयर ने नवंबर 2022 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।
एक सप्ताह में शेयर 13% चढ़ा
ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर बीएसई पर 29 नवंबर को पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत से ज्यादा उछले और 19.01 रुपये के हाई तक गए। कंपनी का मार्केट कैप 6,400 करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 13 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ईजी ट्रिप प्लानर्स ने हाल ही में मुंबई में नया ऑफिस खोला है।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर बढ़कर 149.94 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 144.56 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर घटकर 26.8 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 46.95 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।