बाजार पर राय देते हुए आज शुक्रवार 29 नवंबर को मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने कहा कि कल बाजार थोड़ा स्केरी हो गया था। इससे कल का हाई और लो बहुत अहम हो जाता है। मुझे लगता है कि हम अभी भी एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में 24400 का स्तर इसके लिए रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। फिलहाल इसमें ट्रेडिंग के वक्त सतर्कता बनाये रखनी होगी क्योंकि मार्केट में सेलिंग एकदम अचानक से आती है। लिहाजा इसमें थोड़ा समय इंतजार करना चाहिए। वहीं कल के लो अगर टूटते हैं बाजार में दिक्कतें बढ़ेगी। लेकिन जिनके पास पहले से पोजीशन हैं वे निफ्टी में 24050 के स्टॉपलॉस के साथ इसे कैरी कर सकते हैं।
जब तक विक्स 13 के नीचे सेटल नहीं तब तक वोलैटिलिटी ज्यादा रहेगी
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल बाजार पर बात करते हुए कहा कि बाजार में आज वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा है लेकिन फिर भी मेरा मार्केट का व्यू पॉजिटिव ही रहेगा। मैं लगातार इंडिया विक्स को वॉच कर रहा हूं। मुझे लगता है कि जब तक विक्स 13 के नीचे सेटल नहीं होता है मुझे नहीं लगता है कि यहां पर ज्यादा एग्रेसिव ट्रेड देखने को मिलेंगे। यहां तब तक वोलैटिलिटी ज्यादा रहेगी।
निफ्टी ने जिस हिसाब से कल के लो का बचाव किया है और जिस हिसाब से आज रिकवर हुआ है। मुझे लगता है कि 24400 से 24500 के बाद 24650 तक का मूव देखने को मिल सकता है। उसके बाद ये वहां टिकता है कि नहीं उसके बाद उस लेवल पर फिर से रिव्यू करना होगा।
कैश के स्टॉक्स एफएंडओ में आयेंगे तो वोलैटिलिटी बढ़ेगी
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि वीकली एक्सपायरी हटने के बाद वॉल्यूम कम होन की आशंका थी। स्टॉक्स एफएंडओ में शामिल होने के बाद कैश में ट्रैक करने के लिए ज्यादा स्टॉक्स नहीं बचे हैं। डेटा भी धीरे-धीरे बनता नजर आयेगा और 15 से 20 दिनों में पिक्चर क्लीयर होता दिखेगा। लेकिन कैश के स्टॉक्स एफएंडओ में आयेंगे तो वोलैटिलिटी बढ़ेगी। स्टॉक्स में मोमेंटम भी देखने को मिलेगा। लेकिन एक बाद क्लीयर है कि एडवांस डिक्वलाइन रेशियो पिछले 3 से 4 दिनों में खराब नहीं हुआ है। लार्ज कैप में कमजोरी देखने को मिली है। लिहाजा स्मॉलकैप्स और मिडकैप्स में ट्रेडिंग के मौके देखने चाहिए क्योंकि यहां पर मोमेंटम नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)